Breaking

जिले में फिर एक मर्डर हत्या की लगातार खबर सुन कर लोगो में दहशत.....लोगो ने कहा कब तक चलेगा यह दहशत का सिलसिला उठी बदलाव की मांग....

गोल्डी खान/धमतरी कुरूद के करगा और केरेगांव के माकर दोना हत्याकांड की गुत्थी सुलझे अभी सप्ताह भर भी नहीं हुआ है कि फिर एक युवक की हत्या के मामले से जिला सहम गया है जिसका भी शव गांव के पास मिला है जिसकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है आशंका है कि चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या की गई है ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर यह मामला नगरी के ग्राम छिपली से सामने आया है जहां सुयश लहरें नामक युवक की निर्मम हत्या किन्हीं अज्ञात तत्वों ने की है हालांकि मामले में ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक कि किन लोगों ने किस वजह से हत्या की है पुलिस भी इस मामले में फिलहाल कुछ बोलने से बच रही है वैसे ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि गांव के लोगों ने दोपहर में युवक के शव को गांव के पास ही देखा था जिसमे गहरे चोट के निशान भी थे जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई पश्चात पुलिस को खबर की गई थी सूचना के बाद पुलिस मौके में पहुंची और आगे की कार्रवाई की जा रही है किंतु इधर जिले में एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आने से अब लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है जिनका कहना है कि जिले में हर दो चार दिन में हत्या चाकूबाजी लुट के मामले सामने आ रहे है आखिर कब तक यह दहशत का सिलसिला जिले में चलता रहेगा लोग इस दहशत की वजह से ही बदलाव की भी मांग कर रहे है जिससे  इस तरह की घटनाओं के साथ लगातार बढ़ते अपराधो पर लगाम लगाई जा सके जिले के हालातों पर बुद्धिजीवी वर्ग  ने गहरी चिंता भी जाहिर की है
Show comments
Hide comments
Cancel