गोल्डी खान/धमतरी एक एकता का कार्यक्रम विवादों में आ गया है जिसमें एकता का संदेश तो दिया गया मगर उसमें एकता दिखाई नहीं दी जहां एक खास जनप्रतिनिधि को ही नजर अंदाज कर दिया गया जबकि वह धमतरी ही नहीं बल्कि उस गांव के भी मूल निवासी है जिन्हें कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया और न ही बुलाया गया जिसे लेकर जिले के अफसर निशाने में है आपको बता दें कि शनिवार को धमतरी के ग्राम आमदी में यह कार्यक्रम हुआ जिसे रन फॉर यूनिटी नाम दिया गया था जिसका सरल हिंदी में अर्थ होता है एकता के लिए दौड़ मगर इस कार्यक्रम से धमतरी के विधायक ओंकार साहू को पृथक कर दिया गया उन्हें पहले तो कार्यक्रम में बुलाया नहीं गया अलावा उनकी फोटो को भी कार्यक्रम के पोस्टर में जगह नहीं दी गई अब आपको बता दे कि यह कार्यक्रम प्रशासन ने आयोजित किया था जिसमें भाजपा के लगभग सभी छोटे बड़े नेता शामिल हुए उनकी फोटो को भी कार्यक्रम के पोस्टर में पुरी जगह मिली मगर क्षेत्र के विधायक के विधायक को इस कार्यक्रम से दूर रखना क्षेत्र के लोगो के साथ विधायक भी नहीं समझ पा रहे है लोगो का कहना है कि यह तो हमारे स्थानीय विधायक का यह अपमान है शासकीय कार्यक्रम का राजनीतीकरण कर जिले के अफसर सत्ता के नेताओं से अपने अच्छे संबंध बनाने में जुटे हुए है ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है जिन्होंने इसका खुलकर विरोध भी किया है