Breaking

खबर का असर: :पलट जायेगा शिक्षा विभाग का फैसला शिक्षक की होगी बहाली.....

गोल्डी खान/धमतरी शिक्षक के निलंबन के बाद अब शिक्षा विभाग अपने उस फैसले को पलटने के मूड में है बल्कि फैसला पलट गया है और शिक्षक की बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है दरअसल आपको बता दें कि यह हमर बानी पोर्टल न्यूज की खबर का असर है क्योंकि गुरुवार को इस न्यूज पोर्टल के द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था और जिले की शिक्षा व्यवस्था की हकीकत बयां की गई थी जिसके बाद यह हुआ है कि शिक्षा विभाग ने इस फैसले के विपरीत जाने का मन बनाया और शिक्षक की बहाली का रास्ता खोला है इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जायसवाल ने बताया कि शिक्षक के द्वारा जो अपने मोबाइल स्टेट्स में लिखा गया था उसके लिए उन्होंने माफी मांगी है लिहाजा उन्हें प्रक्रिया के तहत बहाल किया जायेगा जिसकी प्रक्रिया जारी है बहरहाल अब आपको पूरा मामला बताते है कि जब यानी 2 और 4 अक्टूबर को जिले में राज्योत्सव मनाया जा रहा था तब इस दौरान कुरूद ब्लॉक के ग्राम नारी स्कूल के शिक्षक ढालू राम साहू ने अपने मोबाइल स्टेट्स में यह बात लिखी थी कि जिले में शिक्षा व्यवस्था ठप्प है स्कूलो में किताबें नहीं है और हम राज्योत्सव मना रहे है क्या हम इसके लायक है इसके अलावा भी उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ जिले के अफसर नेता मंत्रियों के बारे में भी लिख दिया था जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था मगर उनकी अपने स्टेट्स में लिखी गई बाते भले ही शिक्षा विभाग अफसर नेता मंत्रियों को ठीक नहीं लगी होगी मगर आम जनता पालकों के साथ शिक्षक संघ को ये बात उतनी ही सही लगी जिसके बाद ही इस मामले में उन्होंने आगे आकर अपनी प्रतिक्रिया दी और विरोध प्रदर्शन भी किए थे बहरहाल शिक्षक की बहाली शिक्षा विभाग का एक बेहतर फैसला है किंतु शिक्षा विभाग के साथ शासन प्रशासन को अब इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार हो ताकी आगे उन्हें इस तरह की स्थिति से न गुजरना पड़े
Show comments
Hide comments
Cancel