गोल्डी खान/धमतरी नगर निगम में भाजपा की सत्ता आने के बाद निगम लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में है कभी विपक्ष निगम के कार्यों गतिविधियों पर सवाल उठा रहा तो कभी सत्तापक्ष से जुड़े करीबी पार्षद भी निगम पर सवाल उठा रहे फिर कुछ अफसरो की गतिविधियों को लेकर भी निगम से अक्सर ही आवाज बाहर तक आती है किंतु इस बार मसला थोड़ा अलग है बल्कि बहुत ही अलग मामले की चर्चा बाहर तक सुनाई दे रही है जो कि बदलाव की चर्चा है जिसे सरल भाषा में परिवर्तन कहा जाता है चूंकि जब निगम से परिवर्तन की चर्चा बाहर आ रही है तो अब निगम में किधर और कहां परिवर्तन होगा यह सवाल भी उठना वाजिब है हालांकि इस मसले में अभी ज्यादा कुछ कह पाना मुश्किल है मगर परिवर्तन के पक्ष में निगम के जिम्मेदार भी दिखाई पड़ते है जिनका मानना है कि वैसे परिवर्तन संसार का नियम भी है लिहाजा यहां पर इतना बता देना भी लाजमी है कि निगम में बहुत जल्द ही बदलाव के आसार हैं और यदि यह बदलाव होता है तो निगम से जुड़े कुछ खास लोगों के तेवर में इसका बुरा असर पड़ सकता है अब यह खास लोग कौन है यह राज फिलहाल अभी राज ही है मगर आंकड़ों में बोला जाए तो उनकी संख्या तीन या फिर चार हो सकती है जो इस परिवर्तन का हिस्सा हो सकते है क्योंकि उन्हें लेकर यह भी चर्चा हो रही है कि वह प्रकृति के साथ नहीं चल रहे जबकि प्रकृति के साथ जो नहीं चलता तो प्रकृति फिर परिवर्तन की राह अपना लेती है और उन्हें फिर परिवर्तन का सामना करना पड़ता है शायद ऐसा ही कुछ आगे निगम में देखने और सुनने को मिल सकता है क्योंकि मसला नगर की बेहतरी से जुड़ा हुआ है