गोल्डी खान /धमतरी भले ही यहां के नेता हो या अफसर धमतरी को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हो मगर धमतरी की सच्चाई कुछ और ही बयां करती है जिसे बेरोजगारी से भी जोड़कर देखा जा सकता है वैसे इसकी एक खास वजह नशा भी है आपको दो इसी तरह की हैरान करने वाली खबर से अवगत कराते है जो कि शहर के भीतर से ही सामने आई है आपको बता दें कि दो दिन पहले एक युवक बाइक से घर लौट रहा था जिसे नहर नाका के पास दो युवकों ने रोक लिया लिफ्ट मांगी और उसकी बाइक में बैठ गए कुछ दूर जाने के बाद उसकी गाड़ी उन्होंने रुकवाई उससे मारपीट की और उसकी जेब में रखा 40 रुपया लुट लिया साथ बाइक और मोबाइल लेकर भी फरार हो गए बाद में शिकायत पश्चात पुलिस हरकत में आई और उन दोनों युवकों को ढूंढ कर उन्हें फिर गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा सोमवार को एक और घटना इसी तरह की सामने आई है जिसमे शहर के एक वार्ड का युवक अपने ही वार्ड की एक दुकान में कुछ सामान खरीदने जाता है जहां पर पहले से खड़े युवक ने उससे बातचीत की और उससे 5 रुपया मांग लिया जब युवक ने उसे 5 रुपए देने से इंकार किया तो उसने फिर अपनी जेब में रखे नेल कटर से उसके गले में हमला कर फरार हो गया इस मामले में भी पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है विदित हो कि धमतरी जिला हो या शहर इस तरह की घटनाएं यहां आम हो गई है लुट हत्या झपटमारी चोरी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है जिसमें ज्यादातर युवा वर्ग ही इस तरह की घटनाओं में संलिप्त पाए जाते है जिससे यह माना जा सकता है कि बेरोजगारी और नशे की लत की वजह से जिले में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है जो कि शांतिप्रिय लोगों के लिए बड़ी समस्या भी बन कर उभर रही है जिसे शासन प्रशासन को गंभीरता से लिया जाना चाहिए ऐसी लोगों की मांग भी है