गोल्डी खान/धमतरी खबर का असर हुआ है और गड्ढों से भरी सड़क में सुधार किया गया है गड्ढों को फिलहाल भर दिया गया है जिससे लोगों को भी थोड़ी राहत मिली है मगर लोग इस काम से संतुष्ट नहीं है जिनका कहना है आने वाले दिनों में सड़क की सेहत फिर से बिगड़ेगी यह काम ज्यादा दिनों तक साथ देने वाला नहीं है ज्ञात हो कि हमर बानी न्यूज पोर्टल के द्वारा शुक्रवार को यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर राज्योत्सव स्थल इलाके की सड़क का हाल दर्शाया गया था और उस इलाके के गड्ढों के बारे में बताया गया था कि जहां पर राज्योत्सव हो रहा है मतलब एकलव्य खेल मैदान बॉयज ग्राउंड में रविवार से दो दिवसीय विभिन्न आयोजन राज्योत्सव के अवसर के रूप में होगा मगर उस स्थल तक पहुंचने की जो सड़क है उसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है जबकि उधर के गड्ढों से आम जन के साथ नेता अफसरों को भी दिक्कत हो सकती है।हालांकि इस खबर के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और शनिवार सुबह उस क्षेत्र की सड़क को सुधारा गया है मतलब उधर के गड्ढे को भरा गया है जो कि राहत की बात है मगर इस काम से क्षेत्र के लोग उतने खुश नहीं है जिनका कहना है कि सड़क के गड्ढे भरने से थोड़ी राहत तो मिली है मगर इसे वैकल्पिक राहत बोला जा सकता है क्योंकि कुछ दिनों के बाद सड़क फिर से वैसी ही हो जायेगी क्षेत्रवासियों ने सड़क को ठीकठाक मजबूती से बनाने की मांग भी की है इधर आपको बता दें कि समूचे धमतरी शहर की चारों दिशाओं की अंदर बाहर की सड़को का यही हाल है जिसे बारिश के बाद बनाने का आश्वाशन था किंतु अब तक इस दिशा में किसी प्रकार का कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है जिससे लोगों में नाराजगी भी है