धमतरी डेस्क/छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुँचे।यहां प्रसिद्ध शिल्पकार श्री बूटलू राम माथरा के नेतृत्व में बस्तर से आए 15 सदस्यीय आदिवासी समूह ने गौर नृत्य प्रस्तुत कर किया स्वागत।जनजाति सदस्य प्रधानमंत्री जनमन योजना, वनधन विकास केंद्र स्थापना के लिए आभार जताने योजनाओं की तख्ती लिए रहे उत्सुक।प्रधानमन्त्री श्री मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया स्वीकार।पुरुष सदस्य गौर मुकुट पहनकर बजाया मांदर,महिला सदस्य सुमधुर धुन की थाप पर किया सुन्दर गौर नृत्य। जनजाति सदस्यों ने पीवीटीजी समुदायों को आजीविका प्रदान करने, जनमन योजना के विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में आवास, बिजली, पेयजल, स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल सहित छत्तीसगढ़ में 2449 किलोमीटर सड़क स्वीकृति के लिए जताया आभार।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो प्रारंभ
काफिला जैसे ही “जैनम मानस के सामने जीएसटी पॉइंट” पहुँचा, हजारों की संख्या में नागरिकों ने तिरंगा लहराते हुए प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।चारों ओर देशभक्ति के नारे गूंज उठे।जनसमूह ने प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर जनता के उत्साह का अभिवादन किया।प्रशासन और सुरक्षा बलों की व्यवस्था में पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा।
मंदिर हसौद क्रॉसिंग – लखपति दीदी पॉइंट
प्रधानमंत्री का काफिला अब “मंदिर हसौद क्रॉसिंग – लखपति दीदी पॉइंट” पर पहुँचा है। यहाँ महिलाओं का उत्साह चरम पर है लखपति दीदी समूह की महिलाएँ रंग-बिरंगे परिधानों में प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत कर रही हैं। प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्पगुच्छों से वर्षा की जा रही है।
मोदी जी ने भी मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया। महिलाओं ने “नारी शक्ति – मोदी सरकार” के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पूरा क्षेत्र उल्लास, सम्मान और अनुशासन के वातावरण में डूबा हुआ है।
टी पॉइंट नवारा रायपुर – नक्सल मुक्त भारत पॉइंट
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का काफिला अब टी पॉइंट नवा रायपुर पहुंचा।नक्सल मुक्त भारत पॉइंट से गुजर रहा है। यहाँ लोगों ने जोश और देशभक्ति के साथ प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।युवा वर्ग ने “नया भारत नक्सल मुक्त भारत” के जयघोष लगाए। प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा की गई और प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर जनता के उत्साह का प्रत्युत्तर दिया।
पूरा क्षेत्र देशभक्ति और गर्व की भावना से सराबोर है, सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था कड़ी एवं प्रभावी रही।
*फेसिलिटी सेंटर – प्रधानमंत्री आवास योजना पॉइंट*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला अब “फेसिलिटी सेंटर – प्रधानमंत्री आवास योजना” पॉइंट पर पहुँचा है।
यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी परिवारों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी जनता की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।जनसमूह में अभूतपूर्व उत्साह और व्यवस्था पूर्ण अनुशासन दिखाई दे रहा है।
प्रशासन एवं सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था संभाले हुए हैं, माहौल उत्सवमय और ऊर्जा से भरा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक रोड शो नवा रायपुर क्षेत्र में जन-जन के उत्साह, पुष्पवर्षा और अनुशासन के बीच सम्पन्न हुआ।
हर पड़ाव पर नागरिकों ने प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया, और प्रधानमंत्री ने भी जनता के प्रेम व आशीर्वाद को नमन किया। प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरा आयोजन शांतिपूर्ण, गरिमामय और ऐतिहासिक रहा।