Breaking

चौक में जुए के महफिल किसको मुंह चिड़ा रहे जुआरी ,,, ?.....पर्दे से बेपर्दा हुए जुआरी.....चर्चा व्याप्त

गोल्डी खान/धमतरी जिले में चोरी छिपे जुआ चलने की खबर
तो है जिसे नजर अंदाज करने के आरोप तो हमेशा ही लगते रहते है मगर अब तो जुआरी चौक में आ गए है जो किसको मुंह चिड़ा रहे है यह बड़ा सवाल है जो कल तक पर्दे में जुआ खेलते थे अब बेपर्दा हो गए है इस मामले में यह चर्चा भी व्याप्त हो रही है बहरहाल ज्ञात हो कि जिले में जुआ के नाम से कुरूद इलाका अच्छा खासा फेमस है जो नशे की गोली बिक्री के मामले में भी आगे है हालांकि धमतरी शहर इस मामले में भी कुछ आगे था मगर बीते कुछ वर्षों से यहां के जुआरी दूसरे थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने चले जाते है इसमें भी धमतरी के जुआरी ज्यादातर कुरूद में ही पकड़े गए है सो धमतरी में मामले फिलहाल कम है बहरहाल अब एक ताजा मामला नगरी सिहावा क्षेत्र से सामने आया है जहां खुलेआम जिसे बीच चौक में भी कह सकते है जुआरी जुआ खेल रहे है इस मामले से जुड़ी तस्वीर और वीडियो जब वायरल हुई तो लोगो का सीधा सवाल है कि यह अब किसको मुंह चिड़ा रहे है जबकी जिले में सब ठीक होने का अक्सर ही दावा किया जाता है यहां तो मामला सीधा उलट है मतलब कोई पर्दा ही नहीं है सब बेपर्दा हो रहा है पर्दे में जुआ खेलने वाले जुआरी अब बेपर्दा जुआ खेल रहे है बताया गया कि यह सिहावा नगरी क्षेत्र के सांकरा  बस स्टैंड की तस्वीर है जहां कुछ लोग खड़खड़िया नामक जुआ खेल रहे थे जिन्हे फिलहाल तो किसी का कोई खौफ नहीं है ऐसा भी प्रतीत हुआ लोग उन्हें देख यही कहते रहे बाकी आगे क्या होता है देखना दिलचस्प होगा ?
Show comments
Hide comments
Cancel