गोल्डी खान/धमतरी इधर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लचर बता ही रहे थे कि दूसरी ओर उधर एक झपटमारी की घटना कॉलेज छात्रा के साथ हो गई जिसका दो बाइक सवार युवक पर्स लेकर फरार हो गए इस घटना से जहां पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठ रहे वहीं लोग इस तरह की घटनाओं पर कह रहे कि अब स्कूल कॉलेज के बच्चों के पैसे भी जिले में सुरक्षित नहीं है आपको बता दें कि महज 24 घंटे के अंदर यह दूसरी इस तरह की घटना है जो पुलिस की किरकिरी कर रही है ज्ञात हो कि धमतरी जिले में अपराधो पर नियंत्रण मुश्किल सा मालूम पड़ता है जिसके बहुत से उदाहरण है प्रदेश में भी पुलिस का कुछ खास काम नजर नहीं आ रहा है यही वजह है कि प्रदेश भर की कानून व्यवस्था पर विपक्ष के नेता सवाल उठाते रहते है बल्कि सत्ता पक्ष से जुड़े नेता भी कभी कभार इस मसले पर खुल कर सामने आ जाते है बहरहाल सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धमतरी आगमन हुआ था इस दौरान ग्राम लोहरसी रेस्ट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की चर्चा के दौरान उनके द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लचर बताया जा रहा था साथ ही कुछ जीवंत मुद्दों का उदाहरण भी दिया जा रहा था इसी दौरान ग्राम मुजगहन के पास से एक झपटमारी की घटना सामने आ गई जिसमें बताया गया कि एक कॉलेज छात्रा जो कि कॉलेज के बाद साइकिल से अपने गांव लौट रही थी दिनदहाड़े उसके साथ दो बाइक सवारों ने झपट मारी की घटना को अंजाम दिया और उसकी साइकिल के छींके में रखे उसके पर्स को वह लोग लेकर फरार हो गए घटना से छात्रा डर गई थी जिसके पर्स में नगदी रकम और जरूरी कागज वगैरह थे आपको बता दें कि इस घटना के महज कुछ घंटे पीछे जाए तो मकई चौक डॉ हीरा महावर अस्पताल के पास भी दो अज्ञात बाइक सवारों ने इसी तरह एक ईलाज कराने आई महिला के पर्स को लूटकर फरार हो गए थे हालांकि इस मामले से जुड़े दोनों बाइकर्स पकड़े जा चुके है मगर कॉलेज छात्रा का पर्स छीन कर फरार होने वाले अभी फरार है पुलिस जिनकी पड़ताल कर रही है इधर शहर के साथ आसपास से इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से फिर पुलिस की किरकिरी हो रही है स्कूल कॉलेज के बच्चे भी अब इस तरह की घटनाओं से महफूज नहीं है और न ही उनके पैसे सुरक्षित है यह बड़ा ही दुखद विषय है गया है ऐसा लोगो का कहना है