Breaking

मंत्री जी के आने से पहले शुरू हुई सड़को की मरम्मत....फिर अब तो सुधार कार्य ने भी पकड़ ली रफ्तारइधर....लोगो ने कहा काश मंत्री जी पहले आ आते धमतरी

गोल्डी खान/धमतरी शहर के लोगो के लिए यह बात किसी खुशखबरी से कम नहीं कि उनके शहर के साथ आसपास की सड़को में सुधार कार्य हो रहा है बल्कि इस कार्य ने अब तेज रफ्तार भी पकड़ ली है मतलब सड़के ठीकठाक बनने से अब लोगो को गड्ढे और ऊबड़ खाबड़ सड़को से निजात मिलेगी जिससे लोग राहत महसूस करेंगे हालांकि इस काम के लिए जहां लोग शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा कर रहे है वहीं इस राहत भरी खबर को मंत्री नेताओं के आगमन से भी जोड़कर देखा जा रहा है मालूम हो कि कल यानी शनिवार को भाजपा के लगभग सभी दिग्गजों का धमतरी आगमन हुआ था जिसमें मंत्री सांसद भी शामिल थे जिनके द्वारा लंबी पदयात्रा भी की गई मतलब दस बारह किलोमीटर पैदल भी चला गया था इस दौरान भी सड़को में बहुत से गड्ढे दिखाई दिए थे हालांकि बहुत से गड्ढों को तुरंत तत्काल भरवा भी दिया गया था यह कार्य पदयात्रा शुरू होने से पहले किया गया था जैसा कि नेता मंत्रियों के आगमन के पहले अक्सर ही होता है उसी तरह यह काम भी हुआ था कि कही किसी नेतागण का पैर गड्ढे में न पड़ जाए बहरहाल देर आए दुरुस्त आए कहते हुए लोगो का इस मामले में कहना है कि मंत्री नेताओं के कदमों की वजह से ही धमतरी में यह संभव हो पाया है यदि नेता मंत्रियों का आगमन धमतरी में नहीं होता तो शायद यह काम रफ्तार भी नहीं पकड़ता अब इसे संयोग कहे या फिर मंत्री नेताओं के शुभ कदमों का आगमन क्योंकि ये बात भी सही है कि अब तक तो यह काम पेंडिंग ही पड़ा था और लोग गड्ढे और हादसों की वजह से तकलीफ भी उठा रहे थे मगर नगर में मंत्री नेताओं का आगमन हुआ और इस काम ने गति पकड़ ली
Show comments
Hide comments
Cancel