गोल्डी खान/धमतरी eow और acb की दबिश से एक बार फिर जिले में सनसनी फैल गई थी हालांकि जांच टीम को क्या मिला यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है मगर घर से जांच टीम लाल पोटली लेकर लौटी है जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज थे जो कि dmf घोटाले से जुड़े हुए थे ऐसी चर्चा है ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से जिले के अलग अलग हिस्सो से यह खबर लगातार सामने आ रही जिसमे यह सुनाई और दिखाई पड़ता है कि ईडी ने यहां दबिश दी है तो कभी eow और acb ने यहां दबिश दी है ठीक इसी तरह बुधवार की सुबह भी एक इसी तरह की खबर धमतरी में फैली बाद में पता चला कि धमतरी जिले में eow और acb की टीम ने प्रवेश किया है जो कुरूद ब्लॉक के ग्राम सिर्री में स्थित एक ठेकेदार के घर में पहुंची है जहां जांच कार्रवाई की जा रही है बताया गया कि सुबह 7 बजे से पहुंची टीम करीब 5 घंटे घर में मौजूद रही जो कि दो वाहनों में आई थी जिसमे करीब आठ सदस्य थे हालांकि टीम किस जांच के सिलसिले में यहां पहुंची थी यह स्पष्ट नहीं था किंतु चर्चा थी कि dmf घोटाले से जुड़े मामले की जांच को लेकर टीम यहां पहुंची थी और सुबह से शाम तक हुई जांच में टीम ने घर से डिजिटल साक्ष्य बैंक स्टेटमेंट चल अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेजों के अलावा कार्यादेश बिलिंग वाउचर्स जीएसटी रिटर्न समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर लौटी है यह सूत्रों का कहना है जिसका परीक्षण पश्चात आगे की जांच विवेचना की जायेगी
बहरहाल इस खबर के बाद गांव के साथ जिले में भी सनसनी फैल गई थी दूसरी ओर विदित हो कि जिले में इस तरह की जांच कार्रवाई पूर्व से समय समय पर हो रही है जांच टीमों का आना जाना जिले मे लगा ही हुआ है