Breaking

जिले में जुए का खेल जारी.....मगर जुआरियों को पकड़ने में थानों की पुलिस उतनी कामयाब नहीं.....सायबर और स्पेशल टीम भी सुस्त....

गोल्डी खान/धमतरी जिले में जुए का खेल जारी है घर दुकान मैदान सड़क जंगल इन सभी जगहों से जुआ चलने की खबर लगातार आ रही मगर जुआरी पकड़े नहीं जा रहे है यह सोचनीय विषय है जबकि जिले में थानों की पुलिस के अलावा सायबर सेल के साथ स्पेशल टीम भी मौजूद है मगर ये टीमो ने भी अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखाया है हालांकि अभी दो हत्याकांड का सिलसिलेवार खुलासा हुआ है तो शायद इन टीमों ने इधर योगदान दिया होगा किंतु जुआ तो दिवाली के पहले बल्कि उससे भी पहले से जिले में चल ही रहा है और यह अक्सर चलता ही रहता है जो कि अब तक जारी है इस लिहाज से जुआरियों के पकड़े जाने की लिस्ट देखे तो पुलिस  कामयाबी की सूची में कोई खास कामयाबी जिले भर की पुलिस के पास नहीं है  जबकि जुआरियों के तरह तरह के नाम शहर के साथ जिले में चर्चा का विषय बने हुए है जैसे बंटी बबली भी इसमें चर्चित नाम है इसके अलावा कुरूद के एक गांव में अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कम उम्र के बालक भी महफिल सजाए बैठे नजर आ रहे थे हालांकि कुरूद क्षेत्र तो इस तरह के मामले  नशे की गोली शराब समेत अन्य तरह के मामलों को लेकर अक्सर ही काफी चर्चा में ही रहता है जिसका उदाहरण उस वीडियो से भी सामने आया था बहरहाल दूसरी ओर जिले में बढ़ती चाकूबाजी और हत्या के मामलो के साथ अन्य तरह के अपराध भी रोजाना ही सामने है जिससे धमतरी जिले ने प्रदेश में भी अपनी अलग ही पहचान बना ली  है जो कि काफी चिंता का भी विषय है दूसरी ओर सायबर और स्पेशल टीम को लेकर यह चर्चा भी हो रही कि समय समय पर काम आने वाली टीम कम से कम जुआ ही पकड़ लें
Show comments
Hide comments
Cancel