गोल्डी खान/धमतरी जिले के एक और हत्याकांड का राज पुलिस ने खोल दिया है जिसमे ससुर और दामाद को गिरफ्तार किया गया है जो संदेह पर युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दिए थे ज्ञात हो कि शनिवार को केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माकरदोना में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसकी पहचान मगरलोड के ग्राम झूरातराई निवासी युवक भानू मंडावी के रूप में हुई थी बताया गया था कि युवक अपने रिश्तेदार के घर ग्राम माकर दोना मड़ई कार्यक्रम देखने के लिए गांव आया था इस दौरान उसकी हत्या किसी अज्ञात ने कर दी थी बाद में जब उसका शव गांव की बस्ती में पड़ा मिला तब इस घटना की खबर लोगो को पता चली थी और इलाके में सनसनी फैल गई थी हालांकि युवक की हत्या किसने और क्यों की थी यह स्पष्ट नहीं हुआ था जिसके बाद केरेगांव थाना प्रभारी टूमन लाल समेत पुलिस की टीम साक्ष्य की तलाश में जुट गई थी इस दौरान संदेह पर संदेही मुकेश विश्वकर्मा एवं उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा को हिरासत में लिया गया था पश्चात पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया था साथ ही बताया कि उसके साथ पारिवारिक विवाद था अलावा वह अपनी पत्नी के साथ उसे लेकर संदेह भी करता था बहरहाल पुलिस ने दोनों ससुर और दामाद को जो कि माकरदोना के ही रहने वाले है उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है