Breaking

कांग्रेस का पत्ता कब खुलेगा कब सामने आयेगा नए जिलाध्यक्ष का नाम.....कांग्रेसियों को इंतजार.....मगर पत्ते में अपने ही नेता का नाम देखना चाहते है.....ये है दिल की बात....

केPक़गोल्डी खान/धमतरी कांग्रेस में जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है इंतजार बस उनके नामों की घोषणा का है जिसकी सरगर्मी धमतरी
जिले में भी काफी जोरशोर से जारी है जहां गुरुमुख सिंह होरा आनंद पवार तारिणी चंद्राकर निशू चंद्राकर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है किंतु किन्हें यह जवाबदारी और दायित्व मिलता है यह तो कांग्रेस का पत्ता खुलने के बाद ही पता चलेगा अभी तो केवल कयासों का दौर चल रहा है हालांकि इस जिम्मेदारी के लिए जो नियम बने है उसमें युवाओ को प्राथमिकता दी जायेगी 70 प्लस वालों को दिक्कत हो सकती है जैसा कि पर्यवेक्षक का बयान था बहरहाल यह तो जिला अध्यक्ष का नाम सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि किस नियम के तहत जिला अध्यक्ष का चयन हुआ है किंतु कांग्रेस के इस मुद्दे पर गुटबाजी का भी काफी जिक्र छिपा हुआ है हालांकि गुटबाजी तो सभी प्रमुख राजनीतिक दलों में हावी है ठीक उसी तरह इसका बोलबाला कांग्रेस में भी हावी है क्योंकि जब भी यह  सवाल सामने आता है कि कौन जिला अध्यक्ष बन रहा है तो जवाब में अपने ही नेता का नाम लिया जाता है कहने का मतलब यह है कि जिस नेता के करीबी से पूछो कि कौन जिला अध्यक्ष बन रहा है तो वह अपने ही बड़े नेता का नाम लेता है हालांकि यह भी कांग्रेस का पत्ता खुलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि किस कार्यकर्ता के बड़े नेता ने इस अहम पद में बाजी मार ली है मगर कांग्रेस में जिला अध्यक्ष के पद से ज्यादा गुटबाजी को भी हवा मिल रही है जबकि इसी गुटबाजी की वजह से धमतरी जिले में विधानसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो बाकी के चुनाव का क्या हाल हुआ है यह किसी से छिपा नहीं है फिर नगरीय निकाय चुनाव में भी धमतरी शहर के 40 वार्डो में महज चार छह ही पार्षद जीत कर आए थे जो कि गुटबाजी का ही परिणाम है जिसे भी संज्ञान में लिया जाना चाहिए अन्यथा आने वाला वक्त भी कांग्रेस के लिए कोई खास अवसर लेकर नहीं आयेगा ऐसा माना जा रहा है क्योंकि धमतरी कांग्रेस को मौजूदा हालात में एक मजबूत जिला अध्यक्ष की जरूरत है जो धमतरी के मुद्दों पर मुखर हो ऐसा कांग्रेस के समर्थकों का कहना है जो आम जनता की आवाज बने ऐसा भी कांग्रेस के समर्थक चाहते है जिनका मानना है कि धमतरी जिले में भले ही कांग्रेस के दो विधायक है मगर इसके बाद भी यहां कांग्रेस काफी पिछड़ी हुई नजर आती है जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दे सामने पड़े है इसके बाद भी ऐसा प्रतीत होता है जैसे कांग्रेस को उन मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ चुनाव के समय ही कांग्रेस नेता व उनके प्रतिनिधि जनता के बीच जाते है बहरहाल धमतरी जिले के नए कांग्रेस जिला अध्यक्ष से धमतरी के कांग्रेस समर्थकों को बहुत सी उम्मीदें भी है मगर आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अपने समर्थकों की उम्मीदो पर खरी उतरती है या नहीं ?
Show comments
Hide comments
Cancel