गोल्डी खान/धमतरी अवैध पटाखों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और कॉलोनी के एक मकान से लाखों का अवैध छिपा पटाखा ढूंढ निकाला हालांकि जिला और पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की तारीफ हो रही मगर दूसरी तरफ यह चर्चा भी शोर मचा रही कि दिवाली में जिले भर में सिर्फ एक कार्रवाई यह बड़ा सवाल है क्योंकि अवैध पटाखे तो शहर के अलावा जिले के भी कई स्थानों में डंप है ऐसा कहां जाता है हालांकि हर साल का यह रिकॉर्ड है कि महज एक या दो कार्रवाई इस तरह के अवैध कारोबार में होती है उसके बाद मामला ठंडा पड़ जाता है जबकी अक्सर ही खासकर दिवाली के समय ऐसा पता चलता है कि चंद रुपयों की लालच में पटाखों को यहां वहां छिपाकर रखा गया है जिससे कॉलोनी और मोहल्ले वालों के साथ आम लोगों को भी हादसे का खतरा बना रहता है हालांकि ऐसा कोई बड़ा हादसा अब तक हुआ नहीं है मगर हर बार ऐसा होगा नहीं यह कहना मुश्किल है फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ?यह भी बड़ा सवाल है क्योंकि त्यौहार आने से पहले ही इसके गोदाम भी तैयार हो जाते है जहां अवैध पटाखे बारूद डंप किए जाते है जिससे खतरा तो आमजनमानस को है मगर यह दहशत पैसों की लालच के पीछे दबी हुई नजर आती है फिर ऐसा भी नहीं है कि ऐसा माल कहां छिपा है कोई जानता नहीं इसकी खबर भी सबको है मगर किसी को खबर भी नहीं है यह भी एक बड़ा प्रश्न है बहरहाल इस दिवाली में एक कार्रवाई से जिला और पुलिस प्रशासन की टीम काफी खुश है जबकी जनता में अवैध पटाखों का खतरा बना ही हुआ है