गोल्डी खान/धमतरी लिली श्रीवास को यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है जिनकी दिल्ली की राजनीति में शानदार एंट्री हुई है दरअसल आपको बता दें कि लिली श्रीवास कुरूद क्षेत्र के ग्राम सिररी की रहने वाली है जिन्हें इस अहम पद से नवाजा गया है जो कि क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है लिली ने चर्चा में बताया कि वह बचपन से ही राजनीति देखते आई है उनकी दादी भी सरपंच रह चुकी है दो बार पापा भी सरपंच रह चुके है मम्मी भी जनपद की पदाधिकारी रह चुकी है जिसके बाद लिली ने भी जनपद चुनाव लड़ कर अपने प्रतिद्वंदी को 1250 वोट से हराया था जो अब जनपद सदस्य भी है जबकि इससे पहले वह जिला महासचिव फिर जिला उपाध्यक्ष फिर प्रदेश प्रवक्ता भी रहीं फिर अब उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है खासबात लिली राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ों यात्रा में पैदल यात्रा कर चुकी है भारत जोड़ों यात्रा में वह राहुल गांधी के साथ जम्मू से कश्मीर तक चली थी
उनको इस पद से नवाजे जाने से क्षेत्र के लोगो में भी खुशी की लहर है इधर लिली ने इस संबंध में बताया कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसका वह बखूबी निर्वहन करते हुए आगे महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए कार्य करेंगी