Breaking

गंगरेल के आसपास दिखे हिंसक जानवर के पैरों के निशान से फैली दहशत.....वन अमला सतर्क कराई गई मुनादी.....

गोल्डी खान/धमतरी गंगरेल क्षेत्र से एक बार फिर दहशत से जुड़ी बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जिसमे किसी हिंसक जंगली जानवर के पैरों के निशान क्षेत्र में दिखाई दिए है हालांकि इसे बाघ के पैरों के निशान लोग मान रहे है मगर इसकी वनविभाग ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है वन अफसरों का कहना है कि इसे ट्रेस करने के बाद ही पता चल पायेगा कि यह बाघ के पैरों के निशान है या फिर किसी अन्य जानवर के आपको बता दें कि यह पैरो के निशान गंगरेल क्षेत्र के ग्राम फुटहा मुड़ा क्षेत्र के जंगल में दिखाई दिए है जिसे लेकर वनविभाग ने एहतियातन  आसपास के गांव बरारी कोटा भरी मुड़पार समेत अन्य गांव में मुनादी कराई है विदित हो कि पिछले दिनों इसी क्षेत्र में हाथी की मौजूदगी काफी चर्चा का विषय बनी थी जिसे लेकर दहशत भी व्याप्त थी हाथी के जाने के बाद अब इन पैरों के निशान ने क्षेत्र में किसी हिंसक जानवर की मौजूदगी का अहसास दिला दिया है इस संबंध में वनविभाग के डिप्टी रेंजर श्री तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी हिंसक जानवर के पैरों के निशान मिले है जिसकी पुष्टि की जा रही है कि वह किस जानवर के है यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा
Show comments
Hide comments
Cancel