Breaking

सीएम की कांफ्रेंस में धमतरी के हालत पर फटकार....नशे की रोकथाम हो रही न रुक रहे अपराध प्रशासनिक समन्वय भी ठीकठाक नहीं.....बढ़ रहे साइबर अपराध अपराधियों के दिलो से डर हुआ गायब.....

गोल्डी खान/धमतरी सीएम साय ने कलेक्टर एसपी की प्रेस कांफ्रेंस ली जिसमें धमतरी के हालत पर फटकार मिली जिसकी वजह नशा और बढ़ता अपराध था मतलब श्री साय जिस नजर से धमतरी को देखने चाहते थे वैसा नजर नहीं आया शायद इस फटकार का यही मतलब हो अब आपको बताते है कि कांफ्रेंस में क्या हुआ महानदी भवन में यह कांफ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश भर के कलेक्टर और एसपी पहुंचे थे बाकी सब तो ठीकठाक ही रहा मगर धमतरी के हालत पर सीएम विष्णुदेव साय ने एसपी को फटकार लगाई उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन मामलों पर फोकस की बात कही है जिसमे कानून व्यवस्था के लिए नशे पर नियंत्रण सड़क सुरक्षा साइबर अपराधों की रोकथाम प्रशासनिक समन्वय के साथ अपराधियों के दिलो में भय का होना प्रमुख था मगर धमतरी का हालिया रिकार्ड देखे तो तीन युवाओं की हत्या के बाद इसी शहर से बदमाशो की विक्ट्री साइन वाली तस्वीर वायरल हुई थी जिसने साफतौर पर दर्शा दिया था कि तीन घरों का चिराग बुझाने के बाद भी उनके दिलो में कितना पुलिस का डर है हालांकि इसके अलावा भी यहां अपराध एक से बढ़कर एक हो रहे है जिसका प्रमाण बढ़ती चाकूबाजी और हत्या की वारदाते है नशे का कारोबार भी यहां अच्छा खासा फलफूल रहा है खासकर कुरूद क्षेत्र में तो यह बुरी तरह हावी है जहां इसकी रोकथाम ठीकठाक नहीं हो पा रही है हालांकि पुलिस आपरेशन निश्चय तीसरी बार भी चला चुकी है मगर 10 किलो से ज्यादा गांजा फिर भी नहीं पकड़ा गया जबकि धमतरी में क्विंटलो में गांजा पकड़ाने का रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड टूटा है मगर अब या तो तस्करों ने तस्करी छोड़ दी है या फिर ये भी ठीकठाक पकड़ा नहीं जा रहा है मगर इनके शौकीनों को ये जरूर आसानी से मिल जाता है अब सड़क सुरक्षा साइबर क्राइम के साथ प्रशासनिक समन्वय की बात करे तो इसकी तस्वीर भी ठीकठाक नजर नहीं आती साइबर क्राइम से बचने लोगो को जरूर जागरूक किया जा रहा है मगर लोग ठगे भी जा रहे है और सड़क हादसे तो यहां इतने हो रहे कि जिसकी कोई हद नहीं लोग हादसों की खबरें देख सुन पढ़कर डरकर गए रही बात प्रशासनिक समन्वय की तो समन्वय दूसरे विभाग से तो दूर की बात अपने विभाग के लोगो से भी ठीकठाक संवाद नहीं बन पा रहा है अपने लोगो को पर्याप्त सम्मान नहीं मिल रहा ऐसी फुसफुसाहट होती रहती है हाल ही में एक ताजा मामला और सामने आया है जिसमे थ्री स्टार की जगह वन और टू स्टार को तवज्जो दी गई है बहरहाल धमतरी का सिस्टम बिगड़ा हुआ है यह मुख्यमंत्री भी जानते है 
शायद यही वजह है कि कांफ्रेंस में धमतरी के हालत पर दिक्कत हुई है
Show comments
Hide comments
Cancel