धमतरी डेस्क/नशा मुक्ति केंद्र गोकुलपुर धमतरी के द्वारा ग्राम पंचायत तेलिनसत्ती मे नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ मनोज साहू के दिशानिर्देश में नशे के खिलाफ नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम एवं रजत जयंती के तहत कार्यक्रम किया गया। साथ ही शपथ ग्रहण करवाया गया ।जिसमे ग्राम के सरपंच महोदय , सचिव, पंचगण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे। जिसमें नशा मुक्ति केंद्र धमतरी से प्रबंधक- सरिता यादव सामाजिक कार्यकर्ता- नेहा देवांगन, सिद्धार्थ मेश्राम,पियर एजुकेटर संतोष नंदेश्वर उपस्थित रहे।नशा से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी बताया गया।