Breaking

विकास की घोषणाओं के बीच निगम की जेसीबी का बीच सड़क डीजल हुआ खत्म.......पार्षदों ने लगाया धक्का.....कहा निगम में छाई है कंगाली.....

गोल्डी खान/धमतरी शहर और शहर के लोगों के लिए बहुत सारी घोषणाओं के बीच कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में सैर कर रहे है जिसमें पार्षद और कर्मचारी एक जेसीबी को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे है दरअसल यह जेसीबी  निगम की जेसीबी बताई जा रही है जो कि सोरिद वार्ड में काम के लिए पहुंची थी मगर उसका डीजल बीच सड़क यानी हाइवे पर खत्म हो गया था हालांकि उसके बाद पार्षद और कर्मचारियों ने धक्का लगाकर उसे किनारे किया अन्यथा हाइवे पर जाम भी लगना शुरू हो गया था इस मामले में पार्षद विशू देवांगन पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम और गजानंद रजक ने नाराजगी जाहिर कर निगम पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि निगम के भीतर से रोजाना ही लोगो को विकास के सब्जबाग दिखाकर बड़ी बड़ी घोषणाओं का एलान किया जाता है मगर धरातल की सच्चाई को लोग भी समझते है जिसका एक प्रमाण और सामने आया है जब निगम की जेसीबी बीच सड़क में बंद हो गई जिसकी वजह उसमें डीजल का खत्म होना था वो तो अच्छा हुआ कि मौके में पार्षद कर्मचारी और कुछ लोग मौजूद थे जो गाड़ी को धक्का देकर सड़क से हटाए अन्यथा उससे हाइवे जाम भी हो जाता उनका कहना है कि निगम में डीजल का बजट जब पास होता है तो फिर डीजल जा कहां रहा है बहरहाल इस तस्वीर और वीडियो के वायरल होने से निगम की व्यवस्था को लेकर तरह तरह की चर्चा भी खूब हो रही है
Show comments
Hide comments
Cancel