Breaking

भखारा थानेदार का ट्रांसफर रुकवाने क्षेत्रवासी केबिनेट मंत्री से मिले......सौंपा मांग पत्र जिले में बरसो बाद किसी पुलिस अफसर का ट्रांसफर रुकवाने लोग आए आगे.....

गोल्डी खान/धमतरी भखारा थाना प्रभारी का ट्रांसफर रुकवाने क्षेत्र के लोगो के साथ सतनामी समाज के पदाधिकारी कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहब से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपे है और उनका ट्रांसफर रद्द करने की मांग की गई है विदित हो कि जिले में ऐसा बरसो बाद हो रहा है जब किसी पुलिस अफसर का लोग ट्रांसफर रुकवाना चाहते है अन्यथा जिले के अधिकांश अफसर यहां से जल्दी चले जाए ऐसी लोगो की चाह रहती है और उनमें फुसफुसाहट भी रहती है मगर भखारा थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास का काम इसके विपरीत ही परिणाम लेकर सामने आया है जिसकी वजह है कि क्षेत्र के लोग उनके काम से संतुष्ट है फिर उन्हें उस क्षेत्र में महज दो ही महीना हुआ था जिसमे ही उन्होंने क्षेत्र वासियों का दिल जीत लिया क्षेत्रवासियों ने अपनी मांग में बताया है कि थानेदार पुरी निष्ठा के साथ अपना काम कर रहे थे वो भी उस समय जब जिले में नशे का कारोबार और अपराधिक मामले बढ़े हुए है हर क्षेत्र से अपराध की खबर तेजी से आ रही है मगर महज दो माह में अफसर प्रमोद अमलतास ने अपने काम को बखूबी अंजाम देते हुए इसमें काफी हद तक रोक लगाई है आम जनता से भी उनका मित्रवत व्यवहार है उनके ट्रांसफर से जहां क्षेत्र के लोग हैरान है वहीं उनका कहना है कि इतने कम समय में उनके दूसरी जगह चले जाने से बहुत से मामलों की जांच भी प्रभावित हो सकती है आपको बता दें कि अभी  चार पांच दिन पहले ही एसपी सूरज सिंह परिहार के द्वारा करीब आधा दर्जन निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है जिसमें भखारा थाना प्रभारी भी प्रभावित हुए है जिन्हें भखारा थाने से रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है हालांकि पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों का फेरबदल एक प्रक्रिया है मगर इनका ट्रांसफर रक्षित केंद्र में किये जाने से पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों अफसरों के साथ आम जनता भी हैरान है क्योंकि वर्तमान में जिले के सभी थानों में अनुभवी थानेदारों की जरूरत है क्योंकि जिले में अपराध और नशे का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है इस स्थिति में अनुभवी पुलिस अफसर को पुलिस लाइन और एसआई और एएसआई को थाने की जिम्मेदारी सौंप कर जिले में बेहतर कानून व्यवस्था की कल्पना करना कितना उचित होगा यह आम जनता का पुलिस के आला अफसरों से सवाल है
Show comments
Hide comments
Cancel