Breaking

कांग्रेस पार्षदों ने किया था विरोध....अब उसी यूनीपोल में पार्षद की तस्वीर बनी चर्चा का विषय.....कैसी है ये राजनीति चर्चा व्याप्त.....

गोल्डी खान/धमतरी शहर के विभिन्न हिस्सों में लग रहे यूनीपोल को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध किया था बल्कि इससे हादसों का खतरा भी बताया था हालांकि उससे हादसों की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि हादसे तो कही भी कही भी हो सकते है मगर अब यह बात लोगो में अब चर्चा का विषय बनी हुई है कि उसी यूनीपोल में जिसका विरोध पार्षद कर रहे थे उसी पोल में उन्हीं पार्षद की तस्वीर लगी हुई है मतलब अपनी तस्वीर लगाकर ही उसका उद्घाटन कर दिया गया है खासबात उसमें अब तक फिलहाल किसी की तस्वीर नहीं लगी थी जिसमे विरोध करने वाले पार्षद की ही तस्वीर लटक रही है अब इस मामले में लोगो का यह कहना है कि भले ही उसे नियमानुसार लगाया गया होगा मगर यह कैसी राजनीति है पहले विरोध फिर उसी वस्तु का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे लेकर तरह तरह की चर्चा भी हो रही है
Show comments
Hide comments
Cancel