Breaking

यूथ कांग्रेस का जोरदार स्वागत और प्रदर्शन धमतरी से कांकेर तक उठी आवाज....

गोल्डी खान/धमतरी यूथ कांग्रेस का शहर में जोरदार कार्यक्रम हुआ जिसमे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू   चिब का नगर आगमन हुआ था जिनका यूथ कांग्रेस के युवा नेताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया पटाखे फोड़े विशाल बाइक रैली भी उनके स्वागत में निकाली गई थी दरअसल आपको बता दें कि बुधवार को यूथ कांग्रेस का कांकेर में प्रदर्शन था यह प्रदर्शन बढ़े  हुए बिजली बिल से जुड़ा हुआ था इस दौरान कांकेर कलेक्ट्रेट का युवा नेताओं के द्वारा घेराव भी किया गया और वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगाए गए इस दौरान पुलिस से भी युवा नेताओं की झुमा झटकी होती रही इस दौरान युवा नेता गौतम वाधवानी समेत अन्य कुछ नेताओं को पुलिस ने पुलिस वैन में भी उठाकर डाल दिया  था आपको बताते चले कि बिजली के बढ़े हुए दाम प्रदेश भर में बड़ा मुद्दा बने हुए है जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ लगातार आवाज बुलंद कर रही है समूचे प्रदेश में इसे लेकर सिलसिलेवार प्रदर्शन जारी है हालांकि धमतरी और कुरूद में इस मुद्दे पर प्रदर्शन पहले ही हो चुका  जिसके बाद अब कांकेर जिले में यह प्रदर्शन हुआ इस दौरान  कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने भी इस प्रदर्शन में शिरकत की थी वही छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित पठानिया सह प्रभारी मोनिका मांडरे प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा राष्ट्रीय सचिव लिली श्रीवास समेत यूथ कांग्रेस के नेता पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
Show comments
Hide comments
Cancel