Breaking

धमतरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए पूर्व विधायक रंजना साहू ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात.....विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की आवश्यकताओं और सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा.....!

धमतरी डेस्क/धमतरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की आवश्यकताओं और सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने मंत्री जी के समक्ष जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों जिसमें जिला अस्पताल धमतरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेल, अक्लाडोंगरी, भटगांव, खरेंगा सहित क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव होने की जानकारी दी,  उन्होंने बताया कि इन संस्थानों में संसाधनों की कमी, डॉक्टरों की नियुक्ति, उपकरणों की अनुपलब्धता और अधोसंरचना की मरम्मत जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य लंबित हैं, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिकों को इलाज के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना न पड़े। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की अपेक्षा रखती है और इसे लेकर भाजपा सरकार पूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने कटिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रंजना साहू की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि संबंधित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं में किसी प्रकार की कमी नहीं होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वे प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं का आंकलन करें और योजनाबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ करें। इस मुलाकात को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों में उम्मीद की किरण जगी है कि आने वाले समय में जिले की स्वास्थ्य सेवाएं सशक्त होगी।
Show comments
Hide comments
Cancel