Breaking

प्रेरणा मंच के द्वारा दिवाली मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

गोल्डी खान/धमतरी ग्राम बिरेतरा  मे प्रेरणा मंच के तत्वावधान मे 19 अक्टूबर दिन रविवार को दिवाली मिलन और सम्मान समारोह एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मंचीय गरिमा के रूप मे ग्राम पंचायत बिरेतरा के सरपंच  धनेश्वरी भारत ध्रुव, उपसरपंच मनीष कुमार साहू,नरेंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष ग्राम विकास समिति बिरेतरा, श्री नूतन साहू, बलदेव साहू, ईश्वरीदयाल साहू, मून्ना पटेल एवम ग्राम के प्रबुद्ध नागरिको उपस्थित थे ग्राम के विद्यालय मे कक्षा दसवी एवम बारहवी मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियो को प्रतिक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए। इस वर्ष शासकीय से सेवानिवृत्त ईश्वरीदयाल साहू प्रधानपाठक और मुन्ना पटेल कमांडेंट आफिसर को सम्मानित किए। गांव मे संगीत के क्षेत्र मे योगदान देने के लिए  लीलाराम साहू और  अशोक कुमार साहू को सम्मानित किए। गांव के सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमो मे सहयोग प्रदान करने के लिए  बलदेव साहू,नूतन साहू, टीकाराम साहू और गांव के समस्त कार्यक्रमो मे अपना विशेष योगदान देने के लिए  सेवाराम साहू को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किए।गांव के सामुहिक कार्यो मे सहयोग प्रदान के लिए जय हिंद युवा समिति के समस्त सदस्यो को भी सम्मानित किए। छतीसगढ की सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने वाले मनमोहक छत्तीसगढी नृत्य, सुआ, कर्मा, गौरी-गौरा, राऊत नाचा, आदि का प्रस्तुतीकरण गांव के बच्चो के द्वारा किए गए जिसका गाँव के लोग देर रात्री तक आनंद लिए साथ ही बहुत सराहना किए और  सेवाराम साहू ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रेरणा मंच के द्वारा इस तरह कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन गांव के लिए महत्वपूर्ण कदम है गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ, नवयुवको को मंच देकर उनको आगे बढाने का मुहिम चला रहे हो सराहनीय है समस्त ग्रामवासी आप लोगो के साथ है और उनका सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा मंच के सदस्य श्री दशरथ राम यादव, नूटेश साहू और  यमन लाल साहू ने किया। आभार व्यक्त  रामस्वरूप साहू ने किए। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने मे प्रेरणा मंच के सदस्य गजेंद्र साहू, डॉ. एन. के .साहू, तीरथ राम, लक्की साहू, भूपेंद्र साहू, प्रेम साहू, लुकेश साहू ,मनोज कुमार यादव, योगेश साहू, यादराम साहू, नवीन कुमार साहू, राकेश साहू, उपेन्द्र साहू, ओमेश्वर साहू, नीरज कुमार साहू, ओमन निर्मलकर, आदि समस्त सदस्यो का सहयोग रहा।
Show comments
Hide comments
Cancel