गोल्डी खान/धमतरी दिवाली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाने जिला और पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी और फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाने के साथ बदमाशों को भी एक सबक दिया था किंतु एक हिसाब से उसका परिणाम इसके विपरीत ही आया मानो पुलिस और प्रशासन के फ्लैग मार्च से बदमाशो को कोई फर्क ही नहीं पड़ा दिवाली के दिन यानी बुधवार को समूचे जिले भर से लगातार मारपीट चाकूबाजी और हत्या की भी खबरें आई जबकि इसकी ही रोकथाम को लेकर प्रशासन ने अपने कदम आगे बढ़ाए थे आपको बता दे कि बीरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम करगा पुलिया के पास एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई पत्थर से हमला कर उसकी जान ली गई है इसके अलावा कुरूद भखारा मगरलोड धमतरी से भी चाकूबाजी समेत विभिन्न तरह के मामले सामने आए है जो कि व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी है जबकि इन घटनाओं के कुछ और भी पीछे के महीनों में जाए तो जिले की कानून व्यवस्था का हाल ऐसा ही बना हुआ था हत्या चाकूबाजी समेत तमाम तरह के अपराध जिले में हो ही रहे है जबकि जिले की ऐसी हालत लोगो को अब चिंता में डाल रही है जो राहत की उम्मीद करते करते शायद थक गए है जिन्हें राहत मिलना मुश्किल सा नजर आता है