Breaking

नदी के टापू में फंसे पुजारी को बाढ़ बचाव दल ने सुरक्षित निकाला....

धमतरी डेस्क/धमतरी जिले के ग्राम नवीन जोरा तराई थाना कुरुद में आज एक बड़ी घटना टल गई, जब मंदिर के पुजारी नदी के बीच बने टापू में फंस गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के मंदिर पुजारी श्री इतवारी राम कश्यप पिता श्री सीताबी राम कश्यप, उम्र 65 वर्ष, नदी का जलस्तर बढ़ने से अचानक टापू में फंस गए थे।
 इस संबंध में सूचना मिलते ही जिला सेनानी शोभा ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू टीम को मोटर बोट सहित तत्काल रवाना किया। रेस्क्यू दल ने मौके पर पहुंचकर सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुजारी को सुरक्षित निकालकर नदी पार कराया। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और पुजारी को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया। रेस्क्यू अभियान में बाढ़ बचाव दल के जवान कलीराम ध्रुव, अनिल नेताम, टिकेश साहू, नरेंद्र डहरिया, दुष्यंत नेताम एवं चन्द्र कुमार सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने जवानों के इस साहसिक कार्य की सराहना की है।
 
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन एवं बचाव दल किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। समय पर की गई कार्यवाही से एक बड़ी जनहानि टल गई।
Show comments
Hide comments
Cancel