Breaking

कांग्रेस की विशेष बैठक में भाजपा के एजेंट की तलाश....कौन है वो एजेंट जिसे नहीं मिलेगी कांग्रेस की जिम्मेदारी....

गोल्डी खान/ धमतरी कांग्रेस में जिलाध्यक्ष की तलाश की जा  रही है जिसकी प्रक्रिया भी पूर्ण  की जा रही है जिसमे खासबात यह है कि कांग्रेस में भाजपा के एजेंटो की तलाश की जा रही है हालांकि यह बात थोड़ी चौंकाने वाली जरूर है मगर यह चर्चा राजीव भवन में शनिवार को होती रही कि कांग्रेस में भाजपा के एजेंटो को अब कोई पद नहीं मिलेगा दरअसल आपको बता दें कि शनिवार की शाम 4 बजे कांग्रेस भवन यानी राजीव भवन में कांग्रेस  की एक खास बैठक रखी गई थी जो कि नए जिलाध्यक्ष को लेकर थी मतलब अब आगामी दिनों में धमतरी कांग्रेस को नया जिलाध्यक्ष मिलेगा जिसके लिए विचार मंथन के साथ उम्मीदवार की उम्मीद को टटोलने के लिए पर्यवेक्षक रेहाना रियाज चिश्ती भी पहुंची थी हालांकि उन्होंने नियम के तहत जो भी इस मसले पर प्रक्रिया थी उसे पूर्ण करने कांग्रेसियों को बोला बताया कुछ उम्मीदवारों से भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई पत्रकारों से भी बातचीत हुई इसी दौरान यह बात भी निकलकर बाहर आई कि कांग्रेस में अब भाजपा के एजेंटो की तलाश करना है और जो भाजपा से जुड़े हुए एजेंट सामने आते है उन्हें अब कांग्रेस में पद मिलना मुश्किल होगा बहरहाल यह बात तो वहां खत्म हो गई लेकिन अब इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि कांग्रेस में कौन भाजपा का एजेंट है या फिर किन लोगों की शिकायत ऊपर तक पहुंची है जिन्हें भाजपा का एजेंट माना जा रहा है हालांकि अक्सर ही धमतरी कांग्रेस में इस तरह की चर्चा होती भी रही है कि कुछ भाजपा के एजेंट कांग्रेस में छिपे हुए है बहरहाल इधर बैठक में यह भी खास रहा कि अब धमतरी कांग्रेस की कमान उसे  दी जायेगी जो जनता के मुद्दों को प्रमुखता से तवज्जो दें और अपनी आवाज बुलंद करे।
Show comments
Hide comments
Cancel