गोल्डी खान/धमतरी नगर निगम में भाजपा की सत्ता आने के बाद धमतरी के आम नागरिकों को अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से काफी उम्मीद है खासकर भाजपा के जो जनप्रतिनिधि निगम के उच्च पदों पर बैठे है उनसे जनता उम्मीद लगाए हुए है जिनकी उम्मीद वैसे तो कुछ खास भी नहीं है बल्कि अपनी बुनियादी सुविधाओं से उनकी उम्मीदें जुड़ी हुई है जैसे सड़क गड्ढे नाली कचरा और पानी बिजली हालांकि निगम के द्वारा इन सुविधाओं को पब्लिक को देने के लिए प्रयास किया जा रहा है मगर वर्तमान में सड़क और गड्ढे का मुद्दा काफी शोर मचा रहा है जो कि सीधे निगम में बैठे जनप्रतिनिधियों की ओर भी इशारा करता है बल्कि उन्हें लेकर नाराजगी भी पैदा करता है हालांकि जनता की तकलीफ को समझते हुए निगम के मेयर रामू रोहरा प्रयासरत है साथ ही उनके द्वारा शहर की सड़को को लेकर स्वीकृतियां भी लाई जा रही है जिसमे सिविल लाइन पोटयाडीह खरतुली सिहावा चौक से दानीटोला, रत्नाबांधा चौक से मुजगहन सडक़ मरम्मत हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, ऑडिटोरियम सहित अन्य बड़े-बड़े विकास कार्यों की सौगात मिलने के बाद अब शहरी क्षेत्र की सडक़ों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में एक और सौगात मिली है सिविल लाइन रोड के लिए पोट्यादिह से खरतुली रत्नाबांधा से मुजगहन और सिहावा चौक से दानीटोला मार्ग की मरम्मत के लिए स्वीकृति मिली है विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व ही महापौर रामू रोहरा ने इन सडक़ों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया था जिस पर स्वीकृति प्रदान की गई है अब जल्द ही इन सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और शहर के सभी 40 वार्डों की सडक़ों को मरम्मत किया जाएगाअंबेडकर वार्ड में दो दिन पूर्व ही सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है दूसरी ओर निगम के एमआईसी सदस्य नरेंद्र रोहरा निलेश दुनिया के द्वारा अपने साथी लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य विजय मोटवानी को सड़क के संबंध में नाराजगी व्यक्त करने पर श्री मोटवानी के साथ सड़कों पर उतरकर आम जनता से रूबरू होते हुए नगर निगम की टीम की ओर से सभी को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में तीव्र गति से रोड मरम्मत के कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा गढ्डों से दीपावली के पूर्व आम जनता को निजात मिल जाएगी श्री मोटवानी ने कहा कि दीपावली हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है शहर में आने वाले लोगों को राहत देने तथा व्यापारियों का हर संभव सहयोग नगर निगम की ओर से प्रदान किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि 26 लाख रुपए की राशि से सड़कों की हालत को सुधारा जाएगा जिसमें प्रथम दौर में गौरव पथ घड़ी चौक से नगर नाका चौक तक बस स्टैंड से म्युनिसिपल स्कूल चौक के साथ ही मराठा मंगल भवन साहू समाज एवं 40 वार्ड की ओर के रास्तों को प्राथमिकता के साथ सुधार किया जाएगा।