Breaking

साहब ने पैरों से खुरचकर देखी सड़क की गुणवत्ता....मगर बड़े बड़े गड्ढे क्यों हो रहे नजर अंदाज.....जिसमें गिरकर लोग हो रहे घायल.....जा रही जान और गंदे हो रहे लिबास चर्चा व्याप्त.....

गोल्डी खान/धमतरी अजब धमतरी के गजब किस्से दिखाई और सुनाई पड़ रहे है जहां नवरात्र में चारों ओर उजाले का दावा किया गया था वहीं गली मोहल्लों में अंधेरा पसरा हुआ है फिर खास बात इस तकलीफ को कोई सुनने वाला भी नहीं है विमल टॉकीज रोड क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट बल्कि उस क्षेत्र का पूरा इलाका शनिवार को अंधेरे में डूबा रहा इधर दूसरी ओर शहर की सड़को में उभर आए गड्ढों से भी सभी वाकिफ है जिन्हें लोग कब से देख रहे है और अपनी तकलीफ बयां कर रहे बल्कि इन गड्ढों की वजह से हादसे भी लगातार हो रहे कोई घायल हो रहा तो किसी कि जान भी चली गई फिर भी इनमें अब तक सुधार नहीं आया जो आज भी सड़क के सीने में छाए हुए है नजर आते है इसी दौरान अभी दो चार दिन पहले एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिसमे एक ग्रामीण क्षेत्र  की सड़क जो कि अभी बन रही है उसे कलेक्टर अपने पैरों से खुरचकर उसकी गुणवत्ता चेक करते हुए नजर आ रहे है हालांकि ये अच्छी बात है इस संवेदनशीलता की लोग तारीफ भी कर रहे  मगर दूसरी ओर इसके विपरीत भी बाते हो रही कि एक तरफ जिले के मुखिया निर्माणाधीन सड़क को अपने पैरों से खुरच कर देख रहे है वहीं शहर की सड़को में जो छोटे बड़े गड्ढे काफी समय से उभर आए है उस तरफ प्रशासन और उनके जिम्मेदार लोगों का ध्यान कब जाएगा यह सवाल आम नागरिक का है हालांकि निगम का इस मामले में दावा जरूर है कि इसका काम बारिश के बाद होगा बल्कि कुछ कुछ गड्ढों को भरा भी जा रहा है मगर निगम के दावों पर अब लोगो को उतना ही विश्वास रह गया है जितना बारिश के पहले शहर अब बारिश में नही डूबेगा कहा जाता है और नवरात्र में जिस तरह उजाला बिखेरने की बात कही गई थी
Show comments
Hide comments
Cancel