गोल्डी खान/धमतरी बिजली बिल ज्यादा आने का मुद्दा काफी वजनदार बनकर उभरा है जिससे लगभग सभी लोग प्रभावित हुए है आम जनता स्मार्ट मीटर के साथ जहां सरकार से नाराज हो रही है वहीं भाजपा से जुड़े लोग भी इस वजनदार बिजली बिल से खुश नहीं है हालांकि यह मुद्दा वैसे तो प्रदेश भर में छाया हुआ है मगर अपन केवल धमतरी की ही बात कर लेते है अब आपको बताते है कि यहां कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा किसान और मजदूर वर्ग से जुड़ा हुआ है उसके लिए बिजली का बिल अधिक आ जाना काफी बड़ा मसला है जो घर के आगे पीछे के बजट को पूरी तरह गड़बड़ा दिया है अब यह लोग यह सोच में पड़े है कि क्या हर माह ऐसे ही बिजली बिल आयेगा तो क्या होगा ? यही वजह है कि विपक्ष की राजनीतिक पार्टी इस मामले को मुद्दा बना रही है वहीं आम जनता सरकार से नाराज नजर आ रही है वहीं भाजपा के नेता भी इससे खुश नहीं है मगर मामले में कुछ बोल पाना उनके भी बस में नहीं है फिर इस मामले से जुड़ा जनता का एक और सवाल है जो कि बिजली बंद से जुड़ा हुआ है जिनका कहना है कि बिजली है कि कभी भी बंद हो जाती है जो काफी देर तक नहीं आती फिर यह सिलसिला काफी दिनों से चल ही रहा है तो लोग इसे लेकर भी काफी नाराज है जिनका कहना है कि बिजली तो ठीक से मिल नहीं रही और बिजली का बिल इतना भारी भरकम आ रहा है हालांकि कांग्रेस इस मुद्दे को लगातार उठा रही है मगर उसके आंदोलन प्रदर्शन से भी फिलहाल कुछ हों नहीं रहा है और भी कुछ कुछ अन्य संस्था संगठन भी इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे है मगर उससे भी अब तक कुछ हुआ नहीं है जितना बिल आया है उतना तो पटाना पड़ेगा ही वाली स्थिति है फिर खास बात इससे घर में कलह भी हो रही है आम जनता के साथ किसान भी इसे लेकर चिंतित है चूंकि कांग्रेस इस मामले में लगातार प्रदर्शन कर रही है तो माना जा रहा था कि इससे कुछ हो जायेगा मगर फिलहाल उससे भी कुछ लाभ नहीं मिला तो अब धमतरी की जनता आम नागरिक भाजपा के अपने नेताओं का ही मुंह ताक रहे है कि शायद यहां के नेता ही कुछ जादू दिखा कर भारी भरकम बिजली बिल को हल्का कर दें जो कि आगे देखना भी दिलचस्प होगा कि जनता के हर सुख दुख के साथ देने वाले नेता अपनी आवाम के लिए क्या करते है