Breaking

कृषि मंत्री से मिले सहकार भारती के पदाधिकारी

गोल्डी खान/धमतरी सहकार भारती के प्रदेश मंत्री दयाराम साहू कपिल चौहान हेमराज सोनी के नेतृत्व में सहकार भारती के जिला अध्यक्ष हिरेंद्र साहू अटल नगर रायपुर के नए निवास में रामविचार नेताम कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से सौजन्य भेट कर मुलाकात किए साथ ही धमतरी जिले के महानदी से लगे समस्त  ग्रामों  में फसल चक्र परिवर्तन करने एवं जल संकट को देखते हुए जहां अधिक मात्रा में धान की रबी फसल में लिया जाता है आने वाले समय में जल संकट को ध्यान में रखते हुए  रबी में दलहन तिलहन ,एवं अन्य फसल हेतु जिले की कृषि विभाग को फसल चक्र परिवर्तन के दिशा में  उचित पहल करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा  ,साथ ही कृषकों  की आय दुगनी करने हेतु उचित  गुणवत्ता पूर्ण कृषि आदान सामग्री   एवं साथ ही क्षेत्र  कृषि आधारित उद्योगों स्थापित करने हेतु खाद्य प्रोसेसिंग यूनिट तथा कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कृषि मंत्री विस्तार से चर्चा किया गया तथा देश के  प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने हेतु ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था पर   आगामी कार्ययोजना में  योजना में सहकार भारती के पदाअधिकारों एवं सदस्यों के साथ जिला कृषि अधिकारों के साथ मिलकर कार्य करने हेतु  मार्गदर्शन कृषि मंत्री के द्वारा दिया गया 
इस अवसर पर सहकार भारती के प्रदेश मंत्री दयाराम साहू ,कपिल चौहान हेमराज सोनी , जिला अध्यक्ष सहकार भारती हिरेंद्र साहू ,नरेश साहू जिला संयोजक पर्यटन एवं संस्कृति सहकार भारती सदस्य उपस्थित रहे
Show comments
Hide comments
Cancel