गोल्डी खान/धमतरी शहर में गुटखे की बिक्री और नकली गुटखा बनाने का खेल तो शुरू में ही पकड़ा जा चुका है मगर अब भी यह खेल जारी है मगर इसमें कार्रवाई की दरकार है जबकि खाद्य विभाग कार्रवाई भी जरूर कर रहा है मगर किसी बड़े मामले का अब तक कभी खुलासा नहीं हुआ है जबकि असली नकली का खेल तो यहां भी चल रहा है ज्ञात हो कि धमतरी जिले के कुछ व्यापारी जो प्रतिबंधित गुटखा बेचकर आज सेठ कहला रहे है और लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है उसी तरह यहां नकली माल भी खप रहा है जिसका उपयोग खाद्य सामग्रियों में भी किया जाता है बल्कि यहां नकली माल भी बन रहा है खप रहा है मगर दिलचस्प बात यह है कि आज तक इसका खुलासा कभी संबंधित विभागों ने नहीं किया है या यूं कह सकते है कि उन्हें गुटखे के अलावा ऐसा कुछ मिला ही नहीं हालांकि करीब की नजर से देखे तो यहां भी वह सबकुछ दिखाई देगा जो कि नहीं दिखना चाहिए मगर उसे दिखाएगा कौन ये सवाल है फिर प्रतिबंधित गुटखा भी यहां बिक रहा है और नकली गुटखा भी बहरहाल इस तरह की और इन मामलों पर कब कब कार्रवाई हुई है और कब कौन सा माल पकड़ा गया है ये नगर के साथ जिले की जनता भी अब भूलती जा रही है क्योंकि ऐसी कार्रवाई यहां फिलहाल अब शायद नहीं होती !