गोल्डी खान/धमतरी हिमांशु शेखर साहू धमतरी विकासखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष चुने गए जिन्हें सरपंचों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध अपना अध्यक्ष चुना है ज्ञात हो कि यह चुनाव रविवार को जनपद पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुआ जिसमें 94 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने सर्वसम्मति से ग्राम दर्री के युवा सरपंच एवं सिविल इंजीनियर हिमांशु शेखर साहू को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस चुनाव की विशेषता यह रही कि यह पूरी तरह बिना किसी राजनीतिक दल के समर्थन के आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ चुनाव के दौरान उपस्थित सभी सरपंचों ने एक स्वर में श्री साहू के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उनका स्वागत किया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची में अध्यक्ष हिमांशु शेखर साहू सरपंच ग्राम दर्री सचिव हेमंत नेताम लीलर कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव सारंगपुरी सह सचिव टिकेश्वरी ध्रुव बंजारी दानेश्वरी यादव छाती बालकृष्ण निषाद चिखली टिकेश्वरी साहू अरौद श्रवण साहू सेमरा बी उमेश्वर नेताम खरतुली लक्ष्मी बया रुद्री संरक्षक श्यामसुंदर सिन्हा सोरम प्रसून शुक्ला बेंद्रा नवागांव देववती कोर्राम रीवागहन मीडिया प्रभारी प्रेमु चंद्रवंशी परसूली इधर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद हिमांशु शेखर साहू ने सभी ग्राम पंचायत सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए कहा
"मैं संघ के कार्यों को निष्पक्ष, बिना पक्षपात और राजनीतिकरण से दूर रखकर पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। हमारा मुख्य लक्ष्य संघ की समस्याओं को दूर करना और ग्राम पंचायतों की हर समस्या को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना होगा उन्होंने विशेष रूप से महिला सरपंचों का धन्यवाद करते हुए कहा रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों ने मुझे यह दायित्व सौंपा है, मैं इसे सम्मान और सेवा के भाव से निभाऊंगा चुनाव के इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे कार्यक्रम में आपसी सहयोग सौहार्द और विकास की भावना देखने को मिली