Breaking

निगम में पूर्व कार्यकाल की गूंज....लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप....पार्षद विजय मोटवानी ने कहा 10 दिन में कार्रवाई नहीं तो उठायेंगे ठोस कदम....

गोल्डी खान/धमतरी नगर निगम में भाजपा की सत्ता काबिज होने के बाद से पूर्व कार्यकाल की गूंज अधिक सुनाई दे रही है जिसमे भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे है पार्षद व सभापति विजय मोटवानी ने इस मुद्दे पर आयुक्त से मुलाकात कर 10 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर ठोस कदम उठाने की बात कही है ज्ञात हो कि नगर निगम में बीते कार्यकाल में भाजपा पार्षद विजय मोटवानी ने काफी ठोस भूमिका निभाई थी और विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की थी बल्कि प्रेस कांफ्रेंस लेकर भी बहुत से मुद्दों को सामने लाया था हालांकि  इन मामलों में बहुत से मामलो में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए थे किंतु फिलहाल उन मामलों में न उस वक्त कुछ हुआ और न आगे कुछ होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है मगर इन मामलों  एक ये बात जरूर है कि उस वक्त के मुद्दे अब भी लगातार जनता के सामने लाए जा रहे है कुर्सी नाली समेत अन्य मुद्दे अभी भी सामने आ रहे है जिसमें जांच की बात हो रही है हालांकि यह सब मामले भी फिलहाल पुराने हो गए है तो इनमें भी आगे वैसे तो कुछ होगा नहीं सिवाए जांच के आश्वाशन देने की बजाए ऐसा लोगो का मानना है फिर भी निगम के तेजतर्रार पार्षद सभापति विजय मोटवानी ने पूर्व के मामलो को लेकर आयुक्त प्रिया गोयल से मुलाकात कर पूर्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है और उन पर आगे कार्रवाई की मांग की है अन्यथा 10 दिनों के भीतर ठोस कदम उठाने की बात कही है विदित हो कि पार्षद विजय मोटवानी ने निगम की आयुक्त से यह मांग की है कि पूर्व के कार्य काल में स्तरहीन कार्य जिम्मेदार ठेकेदार सप्लायर जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाए अन्यथा उग्र कदम उठाया जायेगा आपको बता दे कि नगर निगम के मुखर पार्षद पूर्व के समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर विभिन्न मुद्दों को लगातार उठा रहे है जिसकी चर्चा शहर के साथ जिले और प्रदेश में भी होती है बहरहाल अब आगे के 10 दिनों में पार्षद व सभापति क्या कदम उठाते है यह देखना दिलचस्प होगा या फिर उनकी आवाज दबा दी जाती है
Show comments
Hide comments
Cancel