धमतरी डेस्क/ हाल ही में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर प्रदेशभर में हर्ष का माहौल है। इसी कड़ी में धमतरी के युवा समाजसेवी कोमल संभाकर ने उनसे भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कोमल संभाकर ने इस अवसर पर कहा कि गुरु खुशवंत के मंत्री बनने से प्रदेश सरकार को एक ऊर्जावान और जनहितैषी नेतृत्व मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और अनुसूचित जाति विकास से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक पहल होगी।