Breaking

सड़क पर सियासत गड्ढों पर राजनीतिमगर......ऊबड़ खाबड़ सड़क बनाने की किसकी है जवाबदारीउठे सवाल.....विधायक महापौर से जनता का सवाल ?

गोल्डी खान/ धमतरी शहर की सड़क की हालत कैसी है यह बताने  कि जरूरत नहीं क्योंकि इस पर से तो रोजाना ही आम जनता और जनप्रतिनिधि गुजरते है जो इनकी हालत देख ही रहे है चूंकि अब इसकी हालत और भी ज्यादा खराब होती जा रही है तो आम नागरिक अपने जनप्रतिनिधियों से यह  सवाल कर रहे है आपको बता दें कि यह वही आम जनता और नागरिक है जिन्होंने विधायक को भी चुना है और महापौर को भी चुना है तो अब वहीं जनता अपने नेताओं से यह सवाल कर रही है क्योंकि शहर के भीतर की सड़क हो या बाहर की सबकी हालत खराब है यहां तक जिधर से मेयर अपने घर जाते है और विधायक अपने घर जाते है उन सड़को की भी हालत बहुत खराब है लोगो का यही कहना है कि सियासत सड़क पर हो या गड्ढों पर वो अपनी जगह है और राजनीति का हिस्सा है मगर जनता को सुविधा मुहैया कराना भी जनप्रतिनिधि का दायित्व है इसी उम्मीद से धमतरी के नागरिक ऊबड़ खाबड़ सड़क में खड़े होकर अब अपने विधायक और अपने मेयर की तरफ उम्मीदों भरी नजर से देख रहे है
Show comments
Hide comments
Cancel