गोल्डी खान/धमतरी में दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला है हालांकि उसकी पानी में डूबने की आशंका भी व्यक्त की जा रही थी ज्ञात हो कि बुधवार की शाम रूद्री थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम से यह मामला सामने आया था जब गांव का युवक अघन ध्रुव लापता हो गया था बताया गया कि उसे ग्रामीणों ने आखिरी बार गांव स्थित तालाब में नहाते हुए देखा था जिसके बाद से उसके कपड़े वही पड़े थे किंतु वह लापता था जिसकी सूचना के बाद पुलिस और गोताखोर तालाब में युवक की तलाश कर रहे थे मगर वह नहीं मिला था बताया गया कि शुक्रवार की सुबह उसका शव तालाब में ही मिला है जिसका शव सुबह तालाब के पानी में तैरते हुए दिखाई दिया जिसे फिर पुलिस और गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाल आगे की कार्रवाई की गई है इस संबंध में रूद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि युवक का शव तालाब में मिल गया है जिसे पानी से बाहर निकाल आगे की कार्रवाई की जा रही है