Breaking

एक बार फिर पुलिस के सामने आई बदमाशों की दादागिरी.....गाड़ी रोकी स्टेयरिंग पकड़ी चाबी निकालने का किया प्रयास.... तीन गिरफ्तार....

गोल्डी खान/धमतरी एक बार फिर कुछ बदमाशो की दादागिरी पुलिस के सामने आई है जो कि पुलिस की गाड़ी को रोके स्टेयरिंग पकड़ लिए और चाबी निकालने का भी प्रयास किए थे हालांकि पुलिस ने बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है किंतु बदमाशो की इस हरकत के बाद एक बार फिर पुलिस पर सवाल है ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व जिले के ग्राम भोयना में रायपुर के तीन युवकों की कुछ बदमाशो ने चाकू से हमलाकर उनकी हत्या कर दी थी इस मामले के बाद धमतरी पुलिस सवालों से घिरी हुई है वहीं विपक्षीय दल भी लगातार पुलिस के साथ शासन प्रशासन को घेर रहे है माना जाए तो यह मामला अभी पुरी तरह ठंडा भी नहीं पड़ा था वहीं कलेक्टर एसपी ने भी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व फ्लैग मार्च भी निकाल कर बदमाशो को चेतावनी दी थी किंतु इसके बाद भी गुरुवार की शाम यह घटना बिरेंझर  से सामने आ गई बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम बिरेझर पुलिस होटल, ढाबा,लॉज की चेकिंग पेट्रोलिंग के लिए निकली थी इस दौरान ग्राम कोडेबोड़ भाठापारा बांधा तालाब के पास गांव के युवक जितेन्द्र नवरंगे, शेखर नवरंगे एवं रंजीत नवरंगे ने पेट्रोलिंग वाहन को जबरन रोक लिया, गाड़ी का स्टीयरिंग पकड़ लिया तथा चाबी निकालने का प्रयास भी किया समझाने के दौरान भी आरोपियों ने आक्रोशित होकर हुड़दंग की और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई हालांकि बाद में फिर
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ  धारा 296(ख),126(2), 121(1), 132, 221, 3(5) बीएनएस. के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Show comments
Hide comments
Cancel