गोल्डी खान /धमतरी नगर निगम के डीजल मुद्दे पर चली राजनीतिक गाड़ी निगम के पीछे स्थित चार कदम जाकर कोतवाली में फिलहाल थम गई है मामला फिलहाल अभी शांत है जिसे लेकर शहर में चर्चा भी व्याप्त हो रही है ज्ञात हो कि यह मामला करीब चार पांच दिन पुराना है जब कांग्रेस ने निगम में घोटाला होने का आरोप लगाया था और खड़ी गाड़ी के अलावा बाइक में भी डीजल डलवाने की बात बकायदा प्रेस कांफ्रेंस लेकर जगजाहिर की थी जिसके बाद ये हुआ कि ये आरोप भाजपा पार्षदों को रास नहीं आया और भाजपा पार्षद इकट्ठे होकर निगम के पीछे स्थित कोतवाली थाने पहुंचकर काफी नारेबाजी कर कांग्रेसी नेताओं को आरोप सिद्ध करने की बात कहने लगे थे अन्यथा उन पर कार्रवाई की बात भी करने लगे थे हालांकि भाजपा के पार्षदों की भी यह बात कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आई और वह लोग भी उसके दूसरे दिन राजीव भवन से निकलकर सामने चार कदम पर स्थित कोतवाली थाने पहुंचे और पुनः उसी बात को दोहराए जो प्रेस कांफ्रेंस में उनके द्वारा कही गई थी कि उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जो जानकारी निकाली थी उसमें खड़ी और खराब गाड़ी के साथ एक बाइक के नंबर का भी उल्लेख है जिसका पता भाजपा पार्षद भी लगा सकते थे हालांकि उन्होंने भी कोतवाली पहुंचकर अपनी भड़ास निकाली और कार्रवाई की मांग कर लौट गए थे उसके बाद से यह मामला फिलहाल शांत बना हुआ है जिसके बाद अब शहर में यह चर्चा हो रही कि उस मामले का क्या ? हुआ जो दो तीन दिनों से काफी गर्म था और कांग्रेस भाजपा के नेता कोतवाली पहुंचकर अपनी भड़ास निकाल रहे थे, लोग यह भी कह रहे कि निगम के डीजल पर चली राजनीतिक गाड़ी चार कदम में ही जाकर क्या ? थम गई है इसका आगे क्या हुआ लोग सवाल करने लगे है हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने कोतवाली में इस मामले पर एक सप्ताह के भीतर एक्शन नहीं लिया गया तो आगे और आंदोलन करने की बात भी कही थी लोग कांग्रेस नेताओं के उस बयान को भी याद कर कह रहे कि हो सकता है कि कांग्रेस के नेता पुनः इस मुद्दे पर फिर से राजीव भवन से निकल चार कदम चले और फिर कोतवाली पहुंच जाए बहरहाल मगर ये आगे ही स्पष्ट होगा कि मामले में अब आगे क्या होता है