धमतरी डेस्क/ धमतरी जिले में एक बार फिर चाकू बाजी कि घटना हो गई।67 वर्ष के बुजुर्ग ने 30 वर्ष कि महिला को प्रेम प्रसंग व शक के चलते बुजुर्ग ने महिला को जान मार डाला। मामला 23 अगस्त शनिवार कि रात कि है।ठीक इसके दूसरे दिन 24 अगस्त रविवार को चाकूबाजी,अवैध शराब मादक पदार्थ को लेकर रायपुर रेंज के आईजी ने जिले के अधिकारियो कि बैठक ली।और जिले में हो रहे चाकूबाजी कि घटनाओ पर तत्काल प्रभाव से काबू पाने व आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
दरअसल धमतरी जिले के लगातार चाकूबाजी की बढ़ती जा रहा हुआ। हाल ही में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर धमतरी में दहशत और प्रदेश में सनसनी फैल गई है।लगातार चाकू बाजी की घटनाएं होने से सुरक्षा को लेकर चौक चौराहो में चर्चाएं होती है। एक बार फिर धमतरी जिले में चाकू बाजी कि घटना हुई जहाँ करेली बड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हसदा में एक महिला को बुजुर्ग ने चाकू मार कर हत्या कर दिया।वहीं 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।महिला को अस्पताल ले जाया गया महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और घायल बच्चा का इलाज प्राथमिक उपचार केंद्र में जारी है। एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि करेली बड़ी क्षेत्र के ग्राम हसदा में शनिवार कि रात पुष्पा मारकंडे(30) अपने बच्चा को गोद में लेकर गांव में ही पैदल यात्री प्रतीक्षालय कि और जा रही थी।इस दौरान रात्रि में ही बुजुर्ग जगन्नाथ मारकंडे (67) चाकू लेकर जान से मारने की नीयत से खड़ा हुआ था।वही महिला जैसे ही उसके पास पहुंची तो चाकू से मारना शुरू कर दिया। महिला पीठ और पेट में वार किया।बीच बचाव में 3 साल के बच्चा को भी चोट आई है।जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।वहीं महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है करीब एक साल से महिला का पति रायपुर जेल में है।जिसके चलते महिला घर पर अपने बच्चों के साथ रहती थी।वहीं बुजुर्ग महिला के घर में आना जाता था।और बच्चों सहित महिला के अन्य कार्यों को भी करता था।बुजुर्ग का का महिला से प्रेस प्रसंग था और महिला पर किसी अन्य व्यक्ति के से सम्बन्ध होने का शक करता था। इसी शक और गुस्से में आकर बुजुर्ग ने महिला को जान से मार डाला।
घटना के बाद दूसरे दिन रविवार को रायपुर रेंज के आईजी ने आपराधिक गतिविधियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें आईजी ने चाकू बाजी के लेकर सख्त कार्रवाई करने निर्देशित किया है।
आपको बता दे कि पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा (IPS) द्वारा धमतरी जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपराध की समीक्षा के साथ-साथ पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने के तरीकों पर निर्देश दिये और साथ ही हाल ही में सामने आई चाकूबाजी की घटनाओं अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर ठोस दिशा-निर्देश दिए गए।आईजी मिश्रा ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून- व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी स्तर के अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करना है।
बैठक के दौरान दिए गए मुख्य निर्देश
>चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक - जिले में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से काबू पाया जाए और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
>सूखा नशा और अवैध मादक पदार्थ - युवाओं में बढ़ते सूखे नशे की प्रवृत्ति पर विशेष नजर रखी जाए तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।
>अनुशासन और टीमवर्क - थाना स्तर से लेकर रेंज स्तर तक सभी अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय और टीमवर्क को प्राथमिकता दें। पुलिस बल का हर सदस्य अनुशासन का पालन करे।
>हेलमेट अनिवार्य - सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी स्वयं हेलमेट लगाएँ और जनता को भी सड़क सुरक्षा हेतु प्रेरित करें।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
>देर रात तक चलने वाले होटल,ढाबे,दुकानें को समय पर बंद कराने के निर्देश दिये गए,साथ ही अड्डेबाजी के स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये।
>साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाए। एवं लंबित अपराध,चालान, मर्ग एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण अनिवार्य है।
>गौ-तस्करी के मामलों एवं एनडीपीएस (NDPS) मामलों में वाहनों की राजसात की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से की जाए।
>अधिकारियों को थाने लेवल पर न्यू क्रिमिनल लॉ की जानकारी देना और नए कानूनों की समझ को गहराई से आत्मसात करने पर बल दिया गया।
आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निष्पक्ष,पारदर्शी और तत्पर पुलिसिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना जगाना ही पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।