Breaking

कथित डीजल चोरी मामले को विधानसभा सदन में उठाने युवा कांग्रेस महासचिव गीतराम सिन्हा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किया निवेदन.....जनहित के मुद्दे पर सदन में चर्चा का आश्वासन.....

धमतरी डेस्क/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा कांग्रेस संगठन के महासचिव गीतराम सिन्हा ने धमतरी जिले में कथित डीजल चोरी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चर्चा की। इस चर्चा के दौरान  सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री को इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा सदन में उठाने का औपचारिक निवेदन सौंपा।
धमतरी जिले में डीजल चोरी का यह मामला स्थानीय स्तर पर जनता के बीच व्यापक असंतोष का कारण बन चुका है। यह न केवल सरकारी संसाधनों की बर्बादी का प्रतीक है, बल्कि आम जनता के हितों को भी प्रभावित कर रहा है। युवा कांग्रेस संगठन ने इस मुद्दे को जनहित से जुड़ा बताते हुए तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गीतराम सिन्हा ने कहा कि यह मामला छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के दौरान की पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देता है, और वर्तमान सरकार की लापरवाही को उजागर करता है।
चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा कांग्रेस महासचिव के निवेदन का स्वागत किया और स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित के मुद्दे को सदन में उठाना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। बघेल ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी की सक्रियता ही लोकतंत्र की मजबूती का आधार है।
युवा कांग्रेस संगठन इस मुद्दे पर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हम अपील करते हैं कि सरकार इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराए।

Show comments
Hide comments
Cancel