गोल्डी खान/ धमतरी शहर में एक तरफ जहां विभिन्न विकास के दावे और स्वीकृति का शोर मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर सड़को में अंधेरा पसरा हुआ है और बेशुमार गड्ढे भी उभर आए है अलावा जलभराव की स्थिति भी लगातार बनती रहती है इस स्थिति में अब शहर की क्या हालत है यह शायद बताने की जरूरत नहीं यही वजह है कि अब लोग निगम और निगम के जिम्मेदार लोगों से यह कहने लगे है कि बाद में क्या मिलेगा क्या नहीं यह बाद का मसला है वर्तमान में जी रहे लोगो को वर्तमान में ही सुविधा मिल जाए तो बेहतर होता दरअसल आपको बता दे कि मानसून आने के बाद से ही निगम के सारे दावों की पोल खुली हुई नजर आ रही है जबकि निगम में नयी सत्ता आने के बाद लोगो को निगम से बहुत सी उम्मीदें थी हालांकि ये उम्मीदें जरूर पुरी होगी यह निगम के जिम्मेदार दावा जरूर करते है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है विदित हो कि पिछले कुछ दिनों में तीन चार बार ऐसा हुआ जब विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति का शोर मचा मिठाई के साथ ढोल बाजे भी बजे मगर वो सब बाद की बात है लोगो का कहना है कि वर्तमान में जी रहे लोगो को वर्तमान में ही सुविधा चाहिए बाद में क्या होगा क्या नहीं यह तो बाद में ही पता चलेगा फिलहाल नगर और नगरवासियों की जो जीवंत समस्या अभी है उसे निगम वर्तमान में ही दूर कर दे तो बड़ी मेहरबानी होगी