गोल्डी खान/धमतरी भाजपा पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है और तीन दिन में नोटिस का जवाब मांगा गया है दरअसल आपको बता दे कि यह नोटिस भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस की ओर से भाजपा पार्षद कोमल सार्वा को जारी की गई है जिसमें उन्हें पार्टी अनुशासन का भी हवाला दिया गया है साथ ही धरना प्रदर्शन और साइन सिग्नेचर की बात भी कही गई है पार्षद को तीन दिनों के भीतर जवाब देना जरूरी होगा हालांकि पार्षद ने जल्द ही जवाब देने की बात भी मीडिया से कही है
क्यों मांगा जा रहा जवाब ?
दरअसल ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले भाजपा के ब्राह्मण पारा वार्ड के पार्षद कोमल सार्वा ने नगर निगम में एक प्रदर्शन किया था जिसमें उनके साथ उनके वार्ड के भी लोग शामिल थे हालांकि यह मामला निगम कर्मी से विवाद के बाद सामने आया था किंतु बाद में यह मामला पुरी तरह ठंडा भी हो गया था उस समय भाजपा पार्षद ने अपने वार्ड की समस्याओ को प्रमुख बताया था उसके बाद निगम के स्वतंत्र पार्षदों ने भी मेयर रामू रोहरा को भी शहर के वार्डो और स्टेशन पारा के लोगो से जुड़ी जीवंत समस्याओं में सुविधा को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें भी भाजपा पार्षद का साइन सिग्नेचर था इन्हीं मामलों को आधार मान कर और इसका उल्लेख कर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बैस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है हालांकि पार्षद का मुद्दा जनसुविधाओं से जुड़ा हुआ है