गोल्डी खान/ धमतरी जिला बांधो से घिरा हुआ है जहां सैलानी भी बड़ी संख्या में आते है मगर सैलानी यहां किसकी सुरक्षा और जिम्मेदारी में आते यह बड़ा सवाल फिलहाल बना हुआ है जो कि नरहरा जलप्रपात में हुई घटना के बाद से लोग उठा रहे है दरअसल ज्ञात हो कि अभी पिछले दो दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जो कि जिले के नरहरा जलप्रपात का है जहां सैलानी एक झुले के मस्ती करते हुए नजर आते है और इस दौरान झूला अपने स्ट्रक्चर से ही पूरी तरह उखड़कर गिरते हुए दिखाई देता है
हालांकि इस दौरान सैलानी डर जरूर जाते है मगर उन्हें कुछ होता नहीं है ऐसी खबर है जबकि दूसरी ओर इस घटना में सैलानियों की भी गलती मानी जा रही है जिसमें झूले में ज्यादा लोग सवार हो गए थे कहा जा रहा है और इसलिए ही झूला टूट गया था यह भी कहा जा रहा है किंतु साथ ही यह भी कहां जा रहा कि उसे लगाते समय इस बात का ध्यान रखा जाना था या फिर उस जगह में किसी को देखरेख के लिए रखा जाना था ये बात भी कही जा रही है कि गनीमत रही कि हादसे में कुछ हुआ नहीं मगर कुछ हो जाता तो इसका जवाबदार कौन होता यह सवाल ? है क्योंकि लोग तो प्रशासन के भरोसे ही कही आते जाते है जिसमे महिला बच्चे बुजुर्ग सभी शामिल रहते फिर जिले के बांध बैराज क्षेत्रों में हादसे और घटना दुर्घटना होना कोई नयी बात नहीं है इसके बाद भी सैलानियों की सुरक्षा की स्थिति नजर अंदाज करने जैसी मानी जा रही है