Breaking

सलाह बना कलह: :युवक पर चाकू के जानलेवा हमला....लहूलुहान हुआ युवक.... आरोपी गिरफ्तार....

धमतरी डेस्क/धमतरी में  24 जुलाई की रात लगभग प्रार्थी यशराज राव अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से सामान लेकर सुलभ चौक से घर लौट रहा था। उसी दौरान नंदी चौक के पास आरोपी मयंक यादव उर्फ बब्बन अपने दोस्तों के साथ बाइक में तेज रफ्तार से आया और साइड से कट मारते हुए निकल गया। जब यशराज राव ने उसे देखकर बाइक चलाने की सलाह दी, तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए सीने की पसली पर धारदार चाकू से जानलेवा वार कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल यशराज राव को तत्काल साथियों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रायपुर रिफर कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 176/25, धारा 296 एवं 109(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब कोतवाली पुलिस मो  घटना की जानकारी मिली, घटना स्थल पहुंच कर तस्दीक की गई।वहीं आरोपी मयंक यादव पिता मोहन यादव, (21 )  निवासी बासपारा नंदी चौक, थाना सिटी कोतवाली धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि  पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं प्रयुक्त सामान को  जब्त किया गया। आरोपी गिरफ्तार कर  कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Show comments
Hide comments
Cancel