Breaking

एल्डरमैन आश्वाशन और इंतजार.....कब होगी पुरी उम्मीद....कब दूर होगी एल्डरमैन बनने की आस.....

गोल्डी खान/ धमतरी नगर निगम में एल्डरमैन बनने की आस बहुत से लोगों को है मगर फिलहाल यह आस पुरी  और अधूरी सी है क्योंकि इस कतार से कौन कौन आगे आयेंगे यह कोई नहीं जानता जिनको पहले आश्वाशन तो मिला है मगर वह कब खुशी में  तब्दील हो जाए या फिर नाराजगी में  यह  भी कोई नहीं जानता फिलहाल नगर निगम में एल्डरमैन भी कब बनेंगे यह भी फिलहाल  आगे ही पता चलेगा क्योंकि इसके लिए भी अभी तारीख पे तारीख का सिलसिला चल रहा है दरअसल ज्ञात हो कि जब नगर निगम चुनाव प्रारंभ हुए थे उस समय शहर के 40 वार्डो में टिकिट की लाइन में बहुत से लोग खड़े हुए थे हालांकि किसी भी वार्ड में चुनाव लड़ने के लिए टिकट तो एक ही थी मगर उम्मीदवार अनेक थे लिहाजा उन्हें एक तगड़ा आश्वाशन दिया गया जो एल्डरमैन बनने बनाने का था उसके बाद फिर जिसे भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट देनी थी उन्हें टिकट दे दी गई थी हालांकि वो समय तो अब फिलहाल बीत गया है और जिन्हें चुनाव जीतना था वो जीत गए जिन्हें हारना था वो हार गए अब मौका एल्डरमैन और आश्वाशन पूरा होने का है क्योंकि इसे लेकर इंतजार भी काफी हो गया है फिर सुनाई में यह आ रहा था कि 25 जुलाई को एल्डरमैन की घोषणा कर दी जायेगी चूंकि आज 25 जुलाई  है तो एल्डरमैन बनने की उम्मीद रखने वाले अब अगली घोषणा होने के इंतजार में भी है कि इस लंबी पंक्ति में किस किस को चुनकर आगे लिया जायेगा और किसे पंक्ति से दूर होना होगा हालांकि 25 जुलाई को एल्डरमैन की घोषणा होगी यह भी कोई पक्की बात नहीं थी मतलब यह बात चर्चा में आई थी कि 25 जुलाई तक ऐसा हो सकता है हालांकि देर सवेर तो नगर निगम में एल्डरमैन जरूर बनेंगे मगर कब बनेंगे यह भी फिलहाल तय नहीं है और कौन कौन बनेगा यह भी फिलहाल तय नहीं है क्योंकि जब भी एल्डरमैन बनेंगे तो लगभग 8 लोग बनेंगे मगर इसके उम्मीदवारों की सूची देखे तो वो बहुत लंबी सूची है जिसमे महिला पुरुष समेत अन्य वर्ग भी शामिल है जिसका पता शायद आगे ही चलेगा कि किसके सिर पर एल्डरमैन बनने का ताज होता है या फिर उसकी आस आस ही रह जाती है वैसे इंतजार के हिसाब से तो अब तक निगम में एल्डरमैन बन जाने थे मगर अब तक एल्डरमैन क्यों नहीं बनाए जा रहे इसमें भी थोड़ा संशय है
Show comments
Hide comments
Cancel