गोल्डी खान/धमतरी बंद बाजार यानी मंगलवार को निगम की उड़नदस्ता टीम प्लास्टिक डिस्पोजल पकड़ने निकली मगर टीम को ज्यादातर दुकानें बंद ही मिली लिहाजा टीम ने शराब दुकान के पास स्थित खोमचो का रुख किया और उधर कुछ कार्रवाई कर तसल्ली कर ली जिसे लेकर अब निगम की कार्रवाई सवालों और संरक्षण के घेरे में भी आ गई है हालांकि पब्लिक है जो सब जानती है इस कार्रवाई को लेकर इस तरह की चर्चा भी हो रही है ज्ञात हो कि अवैध प्लास्टिक डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगे काफी समय हो रहा फिर भी इसकी बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है जबकि निगम में इसकी रोकथाम को लेकर आयुक्त प्रिया गोयल के द्वारा उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है मगर टीम फिर भी ठीकठाक काम नहीं कर पा रही है जिसका एक उदाहरण आज मंगलवार को भी सामने आया जब निगम की टीम शहर के दानीटोला और अंबेडकर वार्ड स्थित शराब दुकानों के खोमचो में कार्रवाई के लिए पहुंच गई थी जहां टीम ने कार्रवाई भी की और वहां से करीब दो कार्टून डिस्पोजल सामग्री और 15 बोरियाँ पानी पाउच जब्त किए गए हालांकि निगम की टीम ने वहां कार्रवाई कर तसल्ली कर ली मगर अब सवाल यह उठता है कि क्या डिस्पोजल और झिल्ली खोमचो की ओर ज्यादा बिकते है या फिर थोक और चिल्हर दुकानों पर, हालांकि शायद निगम की टीम उधर भी कार्रवाई के लिए आज जाती मगर आज मंगलवार पड़ गया जब शहर की ज्यादातर दुकानें बंद रहती है इस पर भी लोगो का कहना है कि निगम का उड़नदस्ता मंगलवार को ही कार्रवाई के लिए क्यों निकलता है बहरहाल इस मामले में लोग पब्लिक है जो सब जानती है यह भी कहने लगे है।
निगम का झिल्ली डिस्पोजल पर यह संदेश
नगर निगम ने प्रतिबंधित डिस्पोजल झिल्लियों को पर्यावरण के लिए खतरा बताया है कहा कि इन सामग्रियों के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि ये प्लास्टिक सामग्री न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि जल स्रोतों और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता को भी प्रभावित करती है प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों या संस्थानों पर नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी निगम ने आम जनता एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग न करें एवं स्वच्छ, पर्यावरण मित्र नगर बनाने में नगर निगम का सहयोग करें साथ ही, यदि कहीं इस प्रकार की सामग्री का विक्रय या उपयोग होता दिखाई दे, तो इसकी सूचना नगर निगम को अवश्य दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।