Breaking

प्रदेश स्तरीय सहकार भारती कार्यकर्ता बैठक का हुआ आयोजन...


गोल्डी खान
/धमतरी प्रदेश स्तरीय सहकार भारती बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे  प्रदेश ,जिला, विकासखंड, एवं ग्रामीण स्तर पर सहकारिता से जुड़े सभी पदाधिकारी,एवं सदस्य व किसानो ने भाग लिया 
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सहकार से समृद्धि, सहकारिकता के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने हेतु विभिन्न कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार किया जाना था साथ ही विभिन्न  प्रकोष्ठों बुनकर ,मत्स्य, एवं दुग्ध, पैक्स सहकार भारती के की सभी  सदस्य द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से कनी राम नंदेश्वर प्रदेश महामंत्री सहकार भारती छत्तीसगढ़  लखनलाल गुरुपंच ,सहकार भारती प्रदेश कार्य समिति छत्तीसगढ़, दयाराम साहू प्रदेश मंत्री सहकार भारती, सौरभ शर्मा कार्यलय प्रमुख सहकार भारती,  डॉ. एन. के. साहू प्रदेश संयोजक जैविक खेती सहकार भारती छत्तीसगढ़ हिरेंद्र साहू जिला अध्यक्ष सहकार भारती धमतरी,तरुण साहु जिला महामंत्री  एवं सहकारिता के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपस्थित थे जिन्होंने इस बैठक में बारी बारी से अपना अभिमत व्यक्त किया जिसमें प्रदेश महामंत्री द्वारा सहकारिता के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया साथ ही प्रदेश मंत्री  दयाराम साहू द्वारा सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्या योगदान हो सकता है
तथा क्या कार्य योजना बनाया जा सकता है उसके बारे में विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही जैविक कृषि संयोजक डॉ एन के साहू द्वारा प्रदेश में सहकारिता का  प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर योगदान एवं सहकारिता के माध्यम से रोजगार सृजित करने हेतु सभी प्रकोष्ठों सहकारिता के उद्देश्य पर कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया साथ ही खेती की वर्तमान परिवेश पर विस्तृत मार्गदर्शन सहकारिता के सदस्यों एवं किसान बंधुओं  को दिया गया जिला अध्यक्ष द्वारा सहकारिता के माध्यम से मत्स्य पालन, दुग्ध पालन ,तथा बुनकर  को बढ़ावा देने हेतु  मार्गदर्शन  एवं तथा कार्ययोजना पर विस्तृत जानकारी दिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता गीत एवं भारत माता के माल्या अर्पण से किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति,  डॉ बिथिका विश्वास , अंगिरा ध्रुव जनपद अध्यक्ष धमतरी, सुशीला तिवारी पूर्व पार्षद धमतरी, श्रीमती श्यामा नरेश पूर्व जिला पंचायत सदस्य धमतरी श्रीमती सरिता यादव पूर्व पार्षद जिला धमतरी श्री विजय साहू पूर्व पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष शहर भाजपा धमतरी राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति जिला धमतरी उमेश साहू पूर्व सांसद प्रतिनिधि लोकसभा महासमुंद शेखन साहू समिति अध्यक्ष खरेंगा,केशव साहू समिति अध्यक्ष रावा जागेश्वर साहू आमडी वीरेंद्र साहू सरकार भारती ब्लॉक संयोजक कुरूद  देहुती साहू जनपद सदस्य धमतरी ,रितु साहू महिला मोर्चा,    तीजिया कुम्भकार सक्रिय महिला बिहान योजना,  ,दिलीप सेन जनपद सदस्य भोथली ,ऋषभ देवांगन एवं निरंजन साहू सोना राम साहू अध्यक्ष, यतिश भूषण श्री वास्तव , तामेस्वर साहू  उपस्थित थे विदित हो कि मंगलवार को इस कार्यक्रम का आयोजन आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रुद्री रोड  में हुआ था
Show comments
Hide comments
Cancel