गोल्डी खान/धमतरी शहर एक नारे से गूंज उठा था जब नेता बुलंद आवाज से यह नारा लगाने लगे थे कि हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे दरअसल यह नारा ऑडिटोरियम की राशि स्वीकृति पर झलक रही थी जब मेयर रामू रोहरा समेत भाजपा के नेता पार्षद सिहावा रोड स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम स्थल के पास पहुंचकर नारा लगाने लगे थे हालांकि आपको बता दें कि ऑडिटोरियम बनने के बाद कलाकारों को सुविधा मिलेगी और उनके भविष्य की राह भी आसान होगी हालांकि इसका निर्माण पूर्व के वर्षों में शुरू हुआ था किंतु किन्ही कारणों की वजह से यह पूरा नहीं हो पाया अब जब नए मेयर रामू रोहरा निगम में बैठे है तब इसके निर्माण को फिर से गति मिलने की पूरी संभावना है ये मेयर श्री रोहरा का ही प्रयास है जो उसके लिए अब 6 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराई गई है जिससे जल्द ही इसका निर्माण हो पायेगा ऐसा माना जा रहा है दूसरी ओर जब मेयर पार्षदगण समेत अन्य लोग जब उस स्थल में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद लोग उसी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क के गड्ढे देख यह भी कहने लगे थे कि ऑडिटोरियम की खुशी के बीच सड़क के बड़े बड़े गड्ढे नजर अंदाज हो रहे है जहां पर नेतागण फोटो खिंचवाए है उस तस्वीर में भी छोटे बड़े गड्ढे आसानी से नजर आ रहे है जिसके लिए भी प्रयास किया जाना चाहिए यह मांग भी लोग करने लगे थे